Sushil Modi funeral: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का राजकीय सम्मान के साथ पटना के दीघा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी ऑफिस में पूर्व उपमुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद थे. पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी पूर्व डिप्टी सीएम को पार्टी ऑफिस में श्रद्धांजलि दी. इससे पहले सुशील कुमार मोदी के पार्थिव शरीर को दिल्ली से पटना लाने के बाद शाम को बीजेपी ऑफिस ले जाया गया. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और अन्य भाजपा नेताओं ने बिहार विधान परिषद में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को श्रद्धांजलि दी.
संबंधित खबर
और खबरें