फतुहा. थाना क्षेत्र के फतुहा-दनियावां एनएच 30ए स्थित सोनारू बांकीपुर में एक आम के बगीचे से सोमवार सुबह फतुहा पुलिस ने 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. शव 3-4 दिन पुराना होने के कारण बदबू आ रही थी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फतुहा पुलिस ने एफएसएल टीम को भी बुलाया और मामले की जांच के जुट गयी. शव को देखने के बाद ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जतायी है. थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए पटना एनएमसी भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा कि युवक की हत्या हुई है या गर्मी के कारण बगीचे में गिर कर मौत हो गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें