बिहटा. थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में सोमवार की शाम एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतक की पहचान 30 वर्षीय इंद्रजीत कुमार के रूप में हुई है, जो गांव के मेघा राय का पुत्र था और मुंबई में निजी कंपनी में काम करता था. वह 8 जून को ही छुट्टी पर गांव आया था. परिजनों का आरोप है कि इंद्रजीत को उसके चचेरे भाई मनोज कुमार और उसका मित्र नागेश्वर धोखे से गांव के मिडिल स्कूल के पीछे बांसवारी की ओर ले गये, जहां नशीले पदार्थ का इंजेक्शन दिया गया. युवक की मां उर्मिला देवी ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि दोनों युवक इंद्रजीत को सुई दे रहे थे. खुद इंद्रजीत ने भी बताया था कि उसे सुई दी गयी है, जिसके बाद वह बेहोश हो गया. परिवार के लोग उसे घर लाये, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें