Raid In Bihar: बिहार में नालंदा के DTO ने 15 साल में बना ली अकूत संपत्ति, करोड़ों के जेवर और जमीन मिले

Raid In Bihar: बिहार के नालंदा में डीटीओ के ठिकानों पर एसवीयू ने छापेमारी की. चार ठिकानों को खंगाला तो अकूत संपत्ति के सबूत हाथ लगे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 8, 2025 7:07 AM
feature

बिहार में एक जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) की काली कमाई का खुलासा हुआ है. निगरानी विभाग की स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने शुक्रवार को नालंदा के डीटीओ अनिल कुमार दास के चार ठिकानों को एकसाथ खंगाला. डीटीओ के बिहारशरीफ स्थित कार्यालय और आवास के साथ-साथ पटना के रूपसपुर और धनौत स्थित फ्लैट और आवास पर छापेमारी की गयी. इस दौरान एक करोड़ रुपए मूल्य के जेवर और 1.5 करोड़ की जमीन के डीड बरामद किए गए. डीटीओ ने भ्रष्टाचार के जरिए अकूत संपत्ति जमा की थी.

डीटीओ के ठिकानों पर छापेमारी

डीटीओ अनिल कुमार दास के ठिकानों को खंगाला गया तो कई चौंकाने वाले सबूत निगरानी को हाथ लगे. डीटीओ ने अपनी पत्नी के नाम पर भी पटना में कई संपत्ति बनायी है. पटना में दोनों के नाम पर मकान-फ्लैट, विभिन्न बैंकों में खाते और बैंक एफडी में निवेश का पता चला है. आय से कई गुना अधिक संपत्ति का पता चला है जिसकी जांच जारी है.

ALSO READ: श्रीश्री के महासत्संग में बना नया रिकार्ड, एक साथ 1012 महिलाओं ने किया मिथिला का झिझिया नृत्य

15 साल से जमा बनाता रहा अकूत संपत्ति

एसयवीयू से मिली जानकारी के अनुसार, डीटीओ अनिल कुमार दास करीब 15 साल से सरकारी सेवा के दौरान गलत तरीके से अकूत संपत्ति बना लिए थे, ऐसा आरोप उनपर था. करीब 95 लाख रुपए गैरकानूनी और नाजायज तरीके से संपत्ति अर्जित करने का केस डीटीओ पर दर्ज हुआ था. जिसके बाद तलाशी वारंट लेकर डीटीओ के ठिकानों को निगरानी ने खंगाला. जब छापेमारी की गयी तो एफआइआर में दर्ज आरोप से कई अधिक संपत्ति के सबूत मिले हैं.

चार ठिकानों पर छापेमारी

पटना और दानापुर में डीटीओ ने अधिक संपत्ति बनायी. शुक्रवार को बिहारशरीफ के अंबेर चौक स्थित डीटीओ के सरकारी आवास, नालंदा के रसूरपुर रोड कार्यालय चौक स्थित उनके घर और पटना के रूपसपुर में रामजयपाल रोड स्थित संवर्धनी सोसाइटी के बी ब्लॉक स्थित फ्लैट नंबर 501 में एसवीयू ने एकसाथ धावा बोला और ताबड़तोड़ छापेमारी की. डीटीओ के ठिकानों पर छापेमारी से बिहार के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version