बिहार की महिला अधिकारी के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, SVU ने सरकारी आवास किया सील

SVU Raid: बिहार के कटिहार में तैनात महिला पदाधिकारी श्वेता मिश्रा के कई ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 5, 2025 12:45 PM
feature

SVU Raid: स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने बिहार के एक और अधिकारी पर कार्रवाई की है. आय से अधिक संपत्ति मामले में कटिहार की लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्वेता मिश्रा के कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार कटिहार, पटना और यूपी में एक ठिकानों को एसवीयू की टीम खंगाल रही है.

कटिहार स्थित सरकारी आवास में छापेमारी

मिली जानकारी के अनुसार, श्वेता मिश्रा कटिहारी के मनिहारी में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पद पर तैनात हैं. कटिहार के मिरचाईबाड़ी स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी में उनके सरकारी आवास भी SVU की एक टीम गुरुवार को पहुंची. उनके सरकारी आवास में छापेमारी की गयी.

आवास में मौजूद नहीं थीं महिला अफसर

सूत्रों के मुताबिक, स्पेशल विजिलेंस यूनिट की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतों के आधार पर की जा रही है. कटिहार पहुंची SVU की टीम में कई वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हैं, जो आवास की गहन तलाशी ले रही है. टीम ने आवास के भीतर दस्तावेजों और अन्य सामग्रियों की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, छापेमारी के समय श्वेता मिश्रा अपने आवास पर मौजूद नहीं थीं. ऐसे में अभी तक उनसे कोई पूछताछ नहीं हो पाई है.

आवास को सील किया, श्वेता मिश्रा को भेजा जा सकता है नोटिस

SVU की टीम ने श्वेता मिश्रा के सरकारी आवास को सील कर दिया है और उनके लौटने का इंतजार किया जा रहा है. माना जा रहा है कि पूछताछ के लिए उन्हें नोटिस भेजा जा सकता है या गिरफ्तारी की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा.

प्रशासनिक महकमे में हड़कंप

स्पेशल विजिलेंस यूनिट की इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. श्वेता मिश्रा के खिलाफ पूर्व में भी कार्यशैली को लेकर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन पहली बार उनके खिलाफ इस स्तर पर कार्रवाई हो रही है. SVU की यह छापेमारी भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा मानी जा रही है. मामले की विस्तृत जानकारी का इंतजार है.

खबर अपडेट की जा रही है…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version