‘संतों के कब्जे में दें जम्मू-कश्मीर के मंदिर-मठ…’, बिहार आए महामंडलेश्वर ने बतायी मांग की वजह

निरंजनी अखाड़ा के प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि जी महाराज बिहार के जमुई आए तो उन्होंने बड़ी मांग की. सरकार से मांग किया है कि जम्मू कश्मीर के सभी मंदिर और मठों को सरकार संतों के कब्जे में कर दे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 1, 2025 7:48 AM
feature

निरंजनी अखाड़ा के प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि जी महाराज (swami kailashanand giri) बिहार प्रवास पर हैं और पिछले चार दिनों से जमुई जिले के सिमुलतला में स्थित अपने आश्रम में रुके हुए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सभी मंदिर और मठ को सरकार संतो के कब्जे में दे, ताकि हम उसका विकास कर सकें. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में दशनामी संत जम्मू-कश्मीर जाकर प्रवास करेंगे. एक पूरे अखाड़े के संत वहां जाकर सनातन संस्कृति की दिशा में कार्य करेंगे.

उपराज्यपाल से हुई है बात, बोले महामंडलेश्वर

महामंडलेश्वर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में मंदिरों और मठों के संरक्षण एवं विकास को लेकर उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की है. उन्होंने मांग की है कि जितने भी मंदिर और मठ पर सरकारी, गैर सरकारी या अवैध कब्जा है, उन्हें मुक्त कराया जाए और संतो को सौंपा जाए. ताकि उनका पुनरुद्धार और विस्तार किया जा सके.

ALSO READ: Bihar News: मुंगेर में सेप्टिक टैंक का शटरिंग खोलने के दौरान हादसा, 5 मजदूर बेहोश, एक की मौत

मंदिरों के विकास से होता है राज्य का विकास

आचार्य कैलाशानंद गिरि जी ने कहा कि मंदिरों के विकास से सिर्फ सनातन संस्कृति को ही नहीं, राज्य को भी आर्थिक लाभ होता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पहले काशी विश्वनाथ से लाखों की आय होती थी, लेकिन काशी कॉरिडोर बनने के बाद अब वहां से हजारों करोड़ की कमाई हो रही है. इसी तरह राम मंदिर से भी उत्तर प्रदेश को भारी राजस्व मिलता है. उन्होंने कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर के मंदिरों को विकसित किया गया तो वहां भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी.

भारत ने पाकिस्तान पर दिखाई दया, पर पाकिस्तान दया के काबिल नहीं

आचार्य कैलाशानंद गिरि जी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई को बंद नहीं किया है, केवल कुछ समय के लिए कम किया गया है. अगर पाकिस्तान आतंकवादियों को समर्थन देना बंद नहीं करता, तो आने वाले समय में और कड़ी कार्रवाई होगी. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उन्होंने कहा कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय दबाव को देखते हुए पाकिस्तान पर दया दिखाई है, लेकिन पाकिस्तान दया के लायक नहीं है. भारत को सख्त रुख अपनाए रखना चाहिए.

नेपाल में चीन का बढ़ता दखल, भारत को करनी चाहिए मदद

कैलाशानंद गिरि महाराज ने नेपाल प्रवास के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि नेपाल में चीन धीरे-धीरे कब्जा करता जा रहा है. उन्होंने कहा कि नेपाल हिंदू बहुल राष्ट्र है, लेकिन वहां चीन की गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं. उन्होंने इसे गंभीर चिंता का विषय बताया और कहा कि वे इस बारे में भारत के गृहमंत्री से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि नेपाल भारत का छोटा भाई है और भारत को उसकी मदद करनी चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version