एकेयू में होगी एस्ट्रोनॉमी की पढ़ाई, तैयार किया जा रहा है सिलेबस

नये सत्र से स्कूल ऑफ एस्ट्रोनॉमी की पढ़ाई शुरू करने को लेकर एकेडमिक एडवाइजरी कमेटी की बैठक की गयी.

By AJAY KUMAR | April 6, 2025 2:53 AM
an image

संवाददाता, पटना

एस्ट्रोनॉमी में डिग्री हासिल करने वाले युवाओं के लिए नौकरी के कई विकल्प

इस विषय की खासियत यह है कि यह भौतिकी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सामग्री विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और कंप्यूटर विज्ञान जैसे विषयों के सिद्धांतों और अनुप्रयोगों का उपयोग करता है. कई देश के साइंटिस्ट दिन रात मेहनत करके स्पेस की खोजबीन करने में लगे हुए हैं. जिसके कारण ही इस फील्ड में नौकरियों की काफी संभावनाएं है. एस्ट्रोनॉमी में डिग्री हासिल करने वाले युवाओं के लिए नौकरी के कई विकल्प हैं. इस विषय के डिग्री धारक न केवल सरकारी सेवाओं में जा सकते हैं, बल्कि निजी नौकरियों, शिक्षण, रिसर्च और अंतरिक्ष वैज्ञानिकों में नौकरी पाने के साथ-साथ सफलता का इतिहास भी लिख सकते हैं. एस्ट्रोनॉमी के स्पेशलिस्ट डेटा विश्लेषण और कंप्यूटर विशेषज्ञता के आधार पर विभिन्न प्रकार की नौकरियों का निर्माण कर सकते हैं. वे वाणिज्यिक और गैर-वाणिज्यिक अनुसंधान, विकास और परीक्षण प्रयोगशालाओं, वेधशालाओं, नक्षत्रों और साइंस पार्कों में भी नौकरी पा सकते हैं. इसके अलावा इसरो व नासा, हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और एनएएलए डीआरडीओ जैसी संस्थानों के रिसर्च कार्यों में जॉब की संभावनाएं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version