T20 World Cup 2024: लालू यादव ने अपने अंदाज में दी बधाई, नीतीश व तेजस्वी ने कही ये बात

T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर पूर्व क्रिकेटर और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तक सभी ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी अपने अंदाज में टीम इंडिया को बधाई दी है.

By Ashish Jha | June 30, 2024 8:45 AM
an image

T20 World Cup 2024: पटना. टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया है. इस जीत के साथ ही बधाई का सिलसिला भी शुरू हो गया है. बिहार में जश्न का माहौल है तो वहीं अलग-अलग नेताओं की ओर से प्रतिक्रिया भी आने लगी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर पूर्व क्रिकेटर और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तक सभी ने भारतीय क्रिकेट टीम को इस सफलता पर बधाई दी है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी अपने अंदाज में टीम इंडिया को बधाई दी है.

मां भारती को गौरवान्वित किया

लालू यादव ने बधाई देते हुए भारत की जीत पर कहा कि 2024 इंडिया का है. Congratulations. वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को मिली जीत पर कहा कि दूसरी बार टी-20 विश्व कप जीतने पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को जीत पर बधाई दी है. टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की शानदार जीत को लेकर सम्राट चौधरी ने एक्स पर लिखा कि भारत ने टी 20 विश्वकप जीता. बिहार के उपमुख्यमंभी विजय कुमार सिन्हा ने बधाई में लिखा कि विश्व विजयी भारत. वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक विजय हासिल कर विश्व कप जीतकर टीम भारत ने मां भारती को गौरवान्वित किया है. टीम भारत के समस्त ऊर्जावान खिलाड़ियों को हृदयतल से बधाई एवं समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version