-सायंस कॉलेज की ओर से शनिवार को काउंसेलिंग ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से विशेष व्याख्यान का आयोजन
संवाददाता, पटना
पटना सायंस कॉलेज की ओर से शनिवार को काउंसेलिंग ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में पटना सायंस कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र व भारतीय पैकेजिंग संस्थान के निदेशक आरके मिश्रा ने अपने अनुभव को साझा किया. उन्होंने अपने छात्र जीवन के दौरान कॉलेज कैंपस में बिताये गये समय को याद करते हुए विद्यार्थियों को भी प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में परंपरागत पढ़ाई के साथ नये कौशल विकास से जुड़े विषयों में भी रुचि लें. उन्होंने पैकेजिंग इंडस्ट्री के विभिन्न आयामों पर विद्यार्थियों और अतिथियों के समक्ष चर्चा करते हुए भारतीय पैकेजिंग संस्थान, मुंबई द्वारा चलाये जा रहे शैक्षणिक कोर्स की भी जानकारी दी. इसके साथ ही संस्थान की नामांकन प्रकिया व विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले प्लेसमेंट की भी जानकारी साझा की. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता, अतिथियों व विद्यार्थियों का स्वागत भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ शंकर कुमार ने किया. कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे पटना साइंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो अतुल आदित्य पांडेय ने मुख्य वक्ता का परिचय दिया व काॅलेज के काउंसेलिंग ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम की सराहना भी की. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन काउंसेलिंग ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की समन्वयक सह गणित विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति सिंह ने किया. मंच का संचालन भूगर्भ-शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक शेखर ने किया. तकनीकी सहायता वनस्पति विभाग कि सहायक प्राध्यापक डॉ पूनम रंजन ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान