लोजपा नेता की हत्या और करोड़ों की लूट का मास्टरमाइंड था चुनमुन, पुजारी के पोता को पुलिस ने ऐसे किया ढेर

Encounter In Bihar: लोजपा नेता अनिल ऊरांव हत्याकांड और तनिष्क शोरूम लूट का वांछित अपराधी चुनमुन झा पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. अररिया जिले में हुई इस मुठभेड़ में एक अन्य अपराधी घायल हुआ है, जबकि एसटीएफ और नरपतगंज थाना पुलिस के पांच जवान भी घायल हुए हैं.

By Abhinandan Pandey | March 22, 2025 2:53 PM
an image

Encounter In Bihar: बिहार के बहुचर्चित तनिष्क शोरूम लूटकांड के फरार आरोपी चुनमुन झा को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. चुनमुन झा न सिर्फ पूर्णिया और आरा लूटकांड का मास्टरमाइंड था, बल्कि 2021 में लोजपा नेता अनिल उरांव हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी था. हैरान करने वाली बात यह है कि एक दिन पहले ही पुलिस ने अररिया जिले स्थित चुनमुन झा के घर पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की थी. इसके बाद सूचना मिली कि वह नरपतगंज थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है. पुलिस ने जब उसे घेरने की कोशिश की, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में चुनमुन झा को गोलियां लगीं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

पांच पुलिसकर्मी भी घायल, एक अपराधी फरार

इस एनकाउंटर में एसटीएफ और पुलिस के पांच जवान घायल हुए हैं. जिनमें नरपतगंज थाना प्रभारी, एसटीएफ के दो जवान और अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं. STF के दोनों जावनों को गोली लगी है. वहीं, चुनमुन के साथ मौजूद एक अन्य अपराधी भागने में सफल रहा. जबकि दूसरा घायल अवस्था में पकड़ा गया है.

कई जिलों में दर्ज थे आपराधिक मामले

मिली जानकारी के अनुसार चुनमुन झा के दादा पुजारी थे. चुनमुन के खिलाफ लूट, हत्या, रंगदारी और फायरिंग के कई केस दर्ज थे. वह पूर्णिया और आरा में तनिष्क ज्वेलरी शोरूम लूट के अलावा पलासी में पैक्स अध्यक्ष संतोष मंडल पर जानलेवा हमले का भी आरोपी था. हाल ही में पूर्णिया पुलिस ने उसके मजलिसपुर स्थित घर पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की थी, लेकिन वह फरार हो गया था.

Also Read: Viral Video: पटना में ऑटोमैटिक हथियार से फायरिंग, दबदबा दिखाने के लिए युवक ने दागी कई राउंड गोलियां

पुलिस को लंबे समय से थी तलाश

पूर्णिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि चुनमुन झा पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. पुलिस को उसकी मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने जाल बिछाया. जब चुनमुन को घेरा गया, तो उसने पुलिस पर गोलियां चला दीं. जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया गया. चुनमुन झा का भाई भी तनिष्क शोरूम लूटकांड में शामिल था और पहले से जेल में बंद है. पुलिस अब भागे हुए अपराधी की तलाश कर रही है और पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने में जुटी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version