तनिष्क शोरूम लूटकांड: अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल शुरू, डीएनए जांच में सामने आयी ये बातें..

तनिष्क शोरूम में पिछले वर्ष 2024 में 26 जुलाई को दिनदहाड़े आधे दर्जन अपराधियों ने 3.70 करोड रुपये की ज्वैलरी लूट लिया था. इस घटना के बाद एसटीएफ के एडीजी भी पूर्णिया पहुंचे थे और ज्वेलरी की बरामदगी व संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम गठित की गयी थी.

By RajeshKumar Ojha | March 3, 2025 8:01 PM
an image

तनिष्क शोरूम में हुए 3.70 करोड़ के ज्वेलरी लूटकांड को लेकर पूर्णिया के व्यवहार न्यायालय में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल शुरू हो गया. इस लूटकांड में अब तक 17 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सोमवार को इस बात की एसपी कार्तिकेय शर्मा ने दी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किये गये 17 अभियुक्त में जिन पांच अपराधियों ने शोरूम के अंदर घुसकर हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था, उनके खिलाफ पुख्ता साक्ष्य है. कोर्ट में पुलिस उसे पेश करेगी.


एसपी के अनुसार पांचों अपराधियों की शोरूम में मौजूदगी डीएनए जांच से हो चुकी है. इसके अलावा शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पहचान हुई है. उन्होंने बताया कि शोरूम के कर्मियों ने भी पहचान परेड के अंतर्गत इन पांच अपराधियों की पहचान की है. उन्होंने बताया कि तनिष्क शोरूम में कुल छह अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. इसमें पांच की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि एक अपराधी अररिया जिले के पलासी का चुनमुन झा अब तक फरार चल रहा है.

गिरफ्तार पांच अपराधियों में मुजफ्फरपुर के गोपालपुर का प्रशांत गौरव व मनियारी का बिट्टू कुमार पासवान, सरसी का सोनू झा, रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन का अंकुश कुमार और पटना के पुनपुन का शम्मी आनंद शामिल है. फरार चुनमुन झा की गिरफ्तारी को लेकर सहायक खजांची थाना की पुलिस द्वारा एक माह पूर्व उसके पलासी स्थित घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है.

अन्य चार अभियुक्तों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी पूछताछ

इससे पूर्व एसपी द्वारा बताया गया था कि तनिष्क ज्वैलरी लूटकांड में शामिल सोना लूट के सरगना सुबोध सिंह समेत चार अभियुक्तों को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जायेगा. इनमें सुबोध सिंह के अलावा पूर्णिया का बिट्टू सिंह, समस्तीपुर का पुल्लू सिंह एवं चंदन सिंह शामिल है.

पश्चिम बंगाल पुलिस के रिमांड पर सुबोध सिंह कोलकाता जेल में और चंदन सिंह पुरलिया जेल में है. वहीं बिट्टू सिंह भागलपुर सेंट्रल जेल में और पुल्लू सिंह पटना के बेऊर जेल में बंद है. उक्त चारों अभियुक्तों पर पूर्णिया में तनिष्क ज्वैलरी लूट कांड का साजिश रचने का आरोप है. इन चारों के रिमांड के लिए कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट निर्गत हो चुका है. एसपी ने बताया कि चारों अभियुक्तों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा पूछताछ की जायेगी.

क्या थी घटना

पिछले वर्ष 2024 में 26 जुलाई को दिनदहाड़े आधे दर्जन अपराधियों ने तनिष्क शो रूम में 3.70 करोड रुपये की ज्वैलरी लूट लिया था. इस घटना के बाद एसटीएफ के एडीजी भी पूर्णिया पहुंचे थे और ज्वेलरी की बरामदगी व संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम गठित की गयी थी. 

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Mughal Harem Stories :  मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version