टाटा स्टील में हुआ ऐतिहासिक बोनस समझौता, बिहार में जश्न का माहौल

टाटा स्टील में कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा होने के बाद से बिहार के घरों में जश्न का माहौल बन गया है. टाटा स्टील पहली बार इतना बड़ा बोनस दे रही है. त्योहार शुरू होने से पहले बोनस की घोषणा होने से लोग इस बार पर्व अच्छे से मना पाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2022 3:37 PM
feature

बिहार में त्योहारों के मौसम से पहले टाटा स्टील ने आज शुक्रवार को बोनस की घोषणा कर दी है. इस घोषणा के बाद से टाटा स्टील के कर्मचारियों एवं उनके परिवार में खुशी और उत्सव का माहौल है. जमशेदपुर के टाटा स्टील फैक्ट्री में बिहार के रहनेवाले कई कर्मचारी काम करते हैं. इसी वजह से कर्मचारियों के परिजनों में जश्न का माहौल है. इस बोनस की घोषणा के बाद अब सभी कर्मचारी इस वर्ष सभी त्योहार बेहतरीन तरीके से मना सकेंगे.

दरअसल गुरुवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच हुई वार्ता में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई थी. जिसके बाद आज शुक्रवार की सुबह बोनस की घोषणा कर दी गई है. टाटा स्टील में बेहतर उत्पादन और मुनाफा के कारण इस साल भी प्रॉफिट शेयरिंग के पुराने फ़ार्मुला के तहत बोनस समझौते पर आज हस्ताक्षर कर दिया गया है.

प्रबंधन और यूनियन के बीच हुए बोनस समझौते के तहत टाटा स्टील के 23710 कर्मचारियों में मुनाफे का 1.5 फीसदी यानि कुल 317 करोड़ रुपये बांटे जाएंगे. कंपनी के सभी कर्मचारियों को इस बार 20 फीसदी तक बोनस राशि दी जा रही है. इस बोनस के अतिरिक्त कर्मचारियों को 20 हजार करोड़ रुपये का गिफ्ट अलग से दिया जाएगा. कर्मचारियों द्वारा कोरोना काल में अच्छा कार्य करने की वजह से गुडविल राशि के रूप में 20000 रुपये अलग से दिया जाएगा.

टाटा स्टील के इतिहास में आज तक 20 फीसदी से अधिक बोनस नहीं दिया गया है. टाटा वर्कर्स यूनियन की मेहनत का इस बार बेहतरीन असर को देखने को मिला है. इतना अच्छा बोनस मिलने से कर्मचारियों में जश्न का माहौल है. त्योहारों की शुरुआत से पहले इतना अच्छा बोनस मिलने से कर्मचारियों के घर और परिवार में जश्न का माहौल है. लोग खुशियां मना रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version