Tatkal Booking Time: ट्रेनों के तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर IRCTC ने शेयर किया लेटेस्ट अपडेट

Tatkal Booking Time रेलवे ने कहा कि ट्रेनों में एसी और नॉन एसी क्लास के लिए तत्काल और प्रीमियम तत्काल की बुकिंग में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है और न ही इसका कोई प्रस्ताव है.

By RajeshKumar Ojha | April 13, 2025 8:44 PM
an image

Tatkal Booking Time भारतीय रेल (Indian Railways) भारतीयों की जीवन रेखा है. इससे प्रतिदिन करीब ढाई करोड़ लोग यात्रा करते हैं. ट्रेन में यात्रा करने वाले कई यात्री अपनी यात्री रिजर्व टिकट (Train Reserve Ticket) के साथ करते हैं.

ताकि उनको अपने सफर के समय किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं उत्पन्न हो. लेकिन, अचानक यात्रा का कार्यक्रम बनाने वाले यात्रियों को तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) लेना पड़ता है. सोशल मीडिया पर तत्काल टिकट के टाइमिंग को लेकर एक पोस्ट बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कहा गया है कि तत्काल टिकट का टाइमिंग बदल गया है.

IRCTC ने साफ कर दिया

IRCTC ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट को लेकर स्पष्ट कर दिया है कि ऐसी कोई बात नहीं है. तत्काल टिकट की टाइमिंग में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सऐप, फेसबुक आदि पर तत्काल टिकट की टाइमिंग चेंज होने का वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा था कि 15 अप्रैल 2025 से रेलवे के तत्काल टिकट बुकिंग की टाइमिंग में चेंज हो रहा है.वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि प्रीमियम तत्काल टिकट की टाइमिंग बदल रहा है. आम लोग इसे सच मान कर एक-दूसरे को फारवर्ड कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट पर आईआरसीटीसी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा है कि “इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे पोस्ट आ रहे हैं, जिसमें तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों की अलग-अलग टाइमिंग का जिक्र किया गया है. हालांकि, एसी और नॉन एसी क्लास के लिए तत्काल और प्रीमियम तत्काल की बुकिंग में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है और न ही इसका कोई प्रस्ताव है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version