संवाददाता, पटना रेलवे के नये आरक्षण नियमों के प्रावधान के मुताबिक मंगलवार से ओटीपी बताने के बाद ही तत्काल टिकट मिल सकेगा. नया नियम एसी और स्लीपर टिकटों के तत्काल आरक्षण अवधि में लागू होगा. यात्रियों को तत्काल टिकट बुक करने के समय संबंधित व्यक्ति का आधार कार्ड अनिवार्य रूप से ले जाना होगा. इसके बाद ही तत्काल टिकट की बुकिंग प्रक्रिया में उनके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा. वह ओटीपी आरक्षण कर्मी को बताना होगा. इसके बाद टिकट उपलब्ध हो सकेगा. अब तक बिना ओटीपी के तत्काल टिकटों की बुकिंग होती थी. नये प्रावधानों के अनुसार आरक्षण सिस्टम में पूमरे में बदलाव कर दिया गया है. इस संबंध में सभी आरक्षण काउंटरों पर कार्यरत कर्मियों को जरूरी सूचनाएं उपलब्ध करा दी गयी हैं.
संबंधित खबर
और खबरें