Patna News : तौसीफ जुए में हार गया था 20 लाख रुपये, इसलिए ली थी चंदन मिश्रा की हत्या की सुपारी

पुलिस कुख्यात चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में मुख्य आरोपित तौसीफ रजा को रिमांड पर लेकर दो दिनों तक पूछताछ कर चुकी है, जिसमें कई अहम जानकारी मिली है. गुरुवार को रिमांड की अवधि पूरी हो जायेगी.

By SANJAY KUMAR SING | July 24, 2025 1:53 AM
an image

संवाददाता, पटना : 17 जुलाई को पारस अस्पताल में कुख्यात चंदन मिश्रा की हत्या का मुख्य आरोपित तौसीफ रजा उर्फ बादशाह से दो दिनों तक की पूछताछ के बाद हत्या की परत-दर परत खुलनी शुरू हो गयी है. इससे पूछताछ में फिलहाल यह बात सामने आयी है कि वह जुए में 20 लाख रुपये हार गया था. इसी वजह से ही उसने चंदन मिश्रा की हत्या करने की सुपारी ले ली. नीशू से हत्या की डील हुई थी और बक्सर से 10 हथियार बलवंत ने लाकर दिये थे. नीशू की भी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और उसने ही शेरू से बात की थी. नीशू अपने हाजीपुर के होटल को भी बेचना चाह रहा था. जिस दिन घटना को अंजाम देना था, उस दिन सुबह में समनपुरा में नीशू के घर पर तौसीफ व अन्य ने शराब पी थी. इसके बाद तौसीफ, नीशू, बलवंत, अभिषेक, मोनू आदि चंदन मिश्रा की हत्या के लिए पहुंचे. इस दौरान तौसीफ ने अस्पताल कर्मियों को यह बताया कि उसके चाचा चंदन मिश्रा कमरा नंबर 209 में भर्ती हैं, उनसे ही मिलने जाना है. सभी ने मिल कर चंदन मिश्रा को 28 गोलिंया मारी थीं. इसके बाद तौसीफ ने वीडियो भी बनाया था. लेकिन वे लोग पारस अस्पताल में रास्ता भटक गये थे और एक स्टाफ से पूछ कर वहां से बाहर निकले थे. अब तक जांच में यह हत्या कराने वाले के रूप में शेरू का ही नाम सामने आया है. उसने शेरू से पहचान होने की बात से इनकार किया है.

गया जी में बहन के घर से तीन मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद

तौसीफ की निशानदेही पर पुलिस टीम ने कई जगहों पर छापेमारी भी की. उसे भी कई जगहों पर साथ ले जाया गया. इसके बाद पटना पुलिस की एक टीम ने घटना में इस्तेमाल किये गये तीन मोबाइल फोन व सिम कार्ड को गया जी स्थित बहन के घर से बरामद किये. तौसीफ ने चंदन मिश्रा की हत्या के बाद बहन को तीनों मोबाइल फोन दे दिये थे. दो मोबाइल फोन तौसीफ के और एक नीशू का है. पुलिस इनके फोन नंबर की सीडीआर पहले ही निकाल चुकी है, जिसमें इन लोगों के घटना के पूर्व और बाद में कई बार बातचीत होने की जानकारी मिली है. पटना पुलिस की एक टीम पिस्टल बरामदगी के लिए पटना, गया जी के साथ ही बक्सर में छापेमारी कर रही है.

बरामद बाइक चोरी की निकली

चंदन मिश्रा की हत्या में इस्तेमाल की गयी दोनों बाइक का नंबर फर्जी है. दोनों ही बाइक चोरी की है. पुलिस टीम ने दानापुर थाने के केंद्रीय विद्यालय के समीप स्थित हाथीखाना इलाके से ब्लू रंग की अपाची बाइक बरामद की थी. जांच में इसका नंबर फर्जी निकला.

शेरू की पत्नी ने जतायी एनकाउंटर की आशंका

मुठभेड़ मामले में प्राथमिकी

भाेजपुर के बिहिया-कटेया मार्ग पर मंगलवार को हुई मुठभेड़ के मामले में पकड़े गये तीनों अपराधियों बलवंत, अभिषेक व रविरंजन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version