बिहार और बिहारियों को गाली देनेवाली शिक्षिका निलंबित, पुलिस ने लिया हिरासत में

Teacher: यह कृत्य काफी निंदनीय था जिसके परिप्रेक्ष्य में केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय के कार्यवाहक उपायुक्त द्वारा तत्काल प्रभाव से उक्त शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया.

By Ashish Jha | February 27, 2025 6:55 AM
an image

Teacher: जहानाबाद. बिहार वासियों को गाली देने वाली केंद्रीय विद्यालय संगठन की शिक्षिका दीपिका की मुसीबतें बढ़ते ही जा रही है. पहले तो बिहार वासियों को गाली देने के एवज में केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इसे गंभीर मामला मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर निलंबन के अवधि में उनका मुख्यालय सारण के मशरक में कर दिया है. इधर जहानाबाद की पुलिस भी इस मामले में सक्रिय हो गई है. पुलिस ने वायरल वीडियो पर स्वतः संज्ञान लेते हुए साइबर थाना की पुलिस ने शिक्षिका को नोटिस जारी किया और काको थाना पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की है.

बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ना है

सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्रीय विद्यालय एनवां की प्राथमिक शिक्षिका दीपाली द्वारा बिहारवासियों को अंग्रेजी में अपशब्द प्रयोग कर बिहारियों के सम्मान को आघात पहुंचाने की कोशिश की गयी थी. यह कृत्य काफी निंदनीय था जिसके परिप्रेक्ष्य में केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय के कार्यवाहक उपायुक्त द्वारा तत्काल प्रभाव से उक्त शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया. साथ ही यह आदेश दिया गया कि उनका मुख्यालय केंद्रीय विद्यालय मशरक, सारण होगा. प्राथमिक शिक्षिका को प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय मशरक के पूर्व अनुमति प्राप्त किये बिना मुख्यालय नहीं छोड़ना होगा.

शिक्षिका के बर्खास्तगी की मांग

इस मामले में एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षिका से वायरल वीडियो के बारे में पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के बाद आगे के कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं अब इस मामले को लेकर जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव भी आग बबूला हैं. उन्होंने केंद्रीय विद्यालय संगठन की कार्यवाही को अपर्याप्त बताते हुए शिक्षिका के बर्खास्तगी की मांग की है और उन्होंने कहा है कि मामले को लेकर वह देश के शिक्षा मंत्री और केंद्रीय विद्यालय संगठन को पत्र लिखेंगे. स्थानीय लोगों में भी आक्रोश देखा जा रहा है. लोग तरह तरह की अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

बिहारवासियों को दी थी भद्दी-भद्दी गालियां

केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका ने सोशल मीडिया के माध्यम से बिहारवासियों को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उनके सम्मान को आघात पहुंचाने की कोशिश की थी. सोशल मीडिया इससे संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद से ही उक्त शिक्षिका काफी चर्चा में थी. हर जगह उसके द्वारा किये गये अपशब्दों का प्रयोग की चर्चा हो रही थी. वह जिस तरीके से बिहारवासियों को भद्दी-भद्दी गालियां दे रही थीं और अपनी पोस्टिंग को लेकर भड़ास निकाल रही थी वह न सिर्फ शिक्षकों की गरिमा के खिलाफ था, बल्कि बिहारवासियों का भी अपमान था.

केंद्रीय विद्यालय में अंग्रेजी पढ़ाती हैं शिक्षिका

केंद्रीय विद्यालय एनवां में कार्यरत शिक्षिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बिहारवासियों के लिए अपमानजनक शब्द और गालियों का प्रयोग कर रही हैं. शिक्षिका का नाम दीपाली शाह बताया जा रहा है जो केंद्रीय विद्यालय में प्राइमरी सेक्शन में अंग्रेजी पढ़ाती हैं. वायरल वीडियो में दीपाली अपनी जहानाबाद पोस्टिंग को लेकर खफा दिखायी दे रही हैं और अपनी भड़ास वीडियो के जरिए बिहार और बिहारवासियों को गंदी गालियों और उनके लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग करके निकाल रही हैं.

Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version