Teacher News: शिक्षकों का इंतजार खत्म, आज से शुरू होगी ट्रांसफर पोस्टिंग की प्रक्रिया, 1.90 लाख शिक्षकों ने किया आवेदन

Teacher News: बिहार में ट्रांसफर का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. आज से ट्रांसफर पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इस प्रक्रिया को कुल चार चरणों में पूरी की जाएगी. ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए कुल 1.9 लाख शिक्षकों ने आवेदन दिया था.

By Aniket Kumar | January 10, 2025 8:48 AM
feature

Teacher News: बिहार के शिक्षकों को लंबे समय से ट्रांसफर का इंतजार है. अब इनका इंतजार खत्म होने वाला है. शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है. ट्रांसफर की प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार से शुरू होगी. प्रदेश के करीब 1 लाख 90 हजार शिक्षकों के ट्रांसफर की यह प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाएगी. आज शिक्षा विभाग पहली लिस्ट जारी करेगा. शिक्षा विभाग के अनुसार, आज से ट्रांसफर प्रक्रिया शुरु हो जाएगी. आज पहले फेज की शिक्षकों को सूचना मिलेगी. 

पहले चरण में इन शिक्षकों का होगा ट्रांसफर

बता दें, शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया को 4 चरणों में पूरा करने का फैसला किया है. आज शाम तक पहले फेज के शिक्षकों का लिस्ट जारी कर दिया जाएगा. शिक्षा विभाग सबसे पहला लिस्ट कैंसर पीड़ितों की जारी करेगा. ई शिक्षा कोष पर इन शिक्षकों को सूचना मिलेगी. बता दें कि शिक्षा विभाग के निर्णय के अनुसार, प्रथम चरण में असाध्य रोग से पीड़ित, दिव्यांग, विधवा या गर्भवती महिला शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाएगा. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कुल 1.90 लाख शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए किया आवेदन

शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर प्रक्रिया को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दिया है. जल्द ही बिहार के 1 लाख 90 हजार शिक्षक विभिन्न सरकारी विद्यालयों में ट्रांसफर किए जाएंगे. बता दें, बिहार में ट्रांसफर के लिए 1 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे. इसमें बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आवेदन किया है. पहले चरण के शिक्षकों के ट्रांसफर के बाद दूसरा चरण में पति-पत्नी के पदस्थापन को ध्यान में रखते हुए ट्रांसफर किया जाएगा. फिर तीसरे चरण में जिन महिला शिक्षकों ने अपने वर्तमान पोस्टिंग और उनके पसंद के स्थान के बीच अधिक दूरी के आधार पर आवेदन किया है, उनका ट्रांसफर होगा. वहीं चौथे चरण में पुरुष शिक्षकों के लिए, उनके आवेदन के आधार पर उनके पसंद के स्थान और वर्तमान पोस्टिंग की दूरी के कारण ट्रांसफर किया जाएगा.

ALSO READ: Teacher News: तीसरी बार बदली शिक्षकों की काउंसलिंग की तारीख, अब इस दिन से शुरू होगी प्रक्रिया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version