Teacher Transfer: गुड न्यूज! इस महीने 3339 शिक्षकों की होगी ट्रांसफर पोस्टिंग, कोड के आधार पर होगा चयन

Teacher Transfer: सरकारी स्कूल के शिक्षकों का इंतजार इस महीने खत्म होने वाला है. इस महीने 3339 शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग की जाएगी. इस बार पोस्टिंग की प्रक्रिया में कुछ बदलाव भी किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 18, 2025 10:11 AM
an image

Teacher Transfer: बिहार में सरकारी स्कूल के शिक्षक लंबे समय से अपनी ट्रांसफर पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच इसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. विभाग ने शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए स्क्रूटिनी की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पहले चरण में 3339 शिक्षकों की स्क्रूटिनी इसी महीने पूरी की जाएगी. इसके बाद सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी को इसकी लिस्ट भेजी जाएगी.

इन शिक्षकों को मिलेगी प्राथमिकता 

ट्रांसफर प्रक्रिया में सबसे पहले उन शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो कैंसर, गंभीर बीमारी या मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं. स्क्रूटिनी के दौरान बीमारी की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए लिस्ट तैयार किया जा रहा है. लंबे समय से कैंसर पीड़ित शिक्षकों का पहले ट्रांसफर किया जाएगा. उसके बाद अन्य बीमारी से ग्रसित शिक्षकों का. इसके बाद गंभीर बीमारियों और मानसिक रोगों से ग्रसित शिक्षकों का की ट्रांसफर पोस्टिंग की जाएगी. अंत में पति-पत्नी के एक ही स्थान पर रहने और दूरस्थ स्कूल में कार्यरत शिक्षकों के ट्रांसफर किए जाएंगे.

इस बार ट्रांसफर पोस्टिंग में बदलाव

इस बार ट्रांसफर पोस्टिंग की प्रक्रिया में मामूली बदलाव भी किए गए हैं. तबादले की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने के लिए शिक्षकों की पहचान, नाम या स्कूल के पते के बजाय कोड के आधार पर ट्रांसफर किया जाएगा. मुख्यालय से हर एक शिक्षक को एक यूनिक नंबर (कोड) दिया जाएगा. जो डीईओ कार्यालयों को भी भेजा जाएगा. डीईओ के पास सिर्फ कोड की जानकारी होगी. वहीं शिक्षकों के नाम और पते की जानकारी सिर्फ मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के पास सुरक्षित रहेगी. जानकारी के अनुसार, निलंबित और बकाएदार शिक्षकों का ट्रांसफर नहीं किया जाएगा. अगर कोई शिक्षिका मातृत्व अवकाश पर हैं तो उनका ट्रांसफर किया जा सकता है. लेकिन, अवकाश पूरा होने के बाद ही उन्हें नए स्कूल में पोस्टिंग मिलेगी.

ALSO READ: Accident News: मंगलवार सुबह-सुबह महाकुंभ से लौट रहे 3 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत, 13 लोग घायल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version