मानविकी और सामाजिक विज्ञान संकाय के युवा शिक्षकों को मिलेगा उन्नत शोध और शिक्षण तकनीकों का प्रशिक्षण

सोमवार को उन्नत अनुसंधान विधियों और प्रभावी शिक्षण तकनीक विषय पर दो सप्ताह के क्षमता निर्माण कार्यक्रम की शुरुआत हुई

By ANURAG PRADHAN | June 23, 2025 7:39 PM
an image

संवाददाता, पटना एनआइटी पटना के मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग में सोमवार को उन्नत अनुसंधान विधियों और प्रभावी शिक्षण तकनीक विषय पर दो सप्ताह के क्षमता निर्माण कार्यक्रम की शुरुआत हुई. यह कार्यक्रम भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएसएसआर) द्वारा प्रायोजित है और 23 जून से पांच जुलाई तक चलेगा. उद्घाटन समारोह की शुरुआत संस्थान के निदेशक प्रो पीके जैन ने की. डीन (अकादमिक) प्रो एमपी सिंह और कार्यक्रम निदेशक डॉ वीके बेहरा ने अपने विचार रखे. मुख्य वक्ता के रूप में एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज के पूर्व निदेशक प्रो डीएम दिवाकर ने वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य में सामाजिक रूप से प्रासंगिक और सहभागिता पर आधारित शोध के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का समापन सह-पाठ्यक्रम निदेशक डॉ अमित अली द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. इस कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों से चयनित 30 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. आयोजन टीम में डॉ एआर सिन्हा, डॉ वीके बेहरा, डॉ मनीष तिवारी, डॉ जियाउल अली और डॉ अमित अली सहित मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग के शोधार्थी शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version