पटना. मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे वीमेंस अंडर-19 टी-20 ट्रॉफी में सोमवार को टीम ए और टीम बी ने जीत दर्ज की. पहले मैच में टीम बी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 146 रन बनाये. कप्तान अक्षरा गुप्ता 44 गेंद में 7 चौके और एक छक्का की मदद से 47 रन बनाये. स्वीटी कुमारी ने 41 और दीपा ने 24 रनों की पारी खेली. टीम डी की ओर से रिशु ने दो विकेट झटके. नित्या कुशवाहा को एक विकेट मिला. जवाब में टीम डी 20 ओवर में चार विकेट पर 107 रन ही बना सकी. कप्तान पुष्पांजलि ने 14, संतोषी कुमारी ने 18, नेहा कुमारी ने 28, शिखा सैनी ने 10 और स्नेहिता भारतीय ने 19 रन बनाये. टीम बी की ओर से वैष्णवी और कप्तान अक्षर गुप्ता को एक-एक विकेट मिला. दूसरे मैच में टीम सी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 134 रन बनाये. बॉबी कुमारी ने 53, वर्षा उपाध्याय ने 26 और स्नेहा ने 22 रन बनाये. टीम ए की ओर से प्रतिभा ने दो विकेट चटकाये. अंजलि कुमारी, कहकशां और नैन्सी को एक-एक विकेट मिला. टीम सी से मिले 135 रन के लक्ष्य जवाब में टीम ए ने 19.2 ओवर में चार विकेट पर 135 रन बना मैच को जीत लिया. प्रतिभा ने 48, सलोनी कुमारी ने 47 रनों की पारी खेली. टीम टीम सी की ओर से पलक कन्नौजिया दो विकेट लिये. प्राची और वर्षा उपाध्याय को एक-एक विकेट मिला.
संबंधित खबर
और खबरें