पटना. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित वीमेंस सीनियर और अंडर-23 टी-20 क्रिकेट ट्रॉफी में टीम डी चैंपियन बनी. मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गये फाइनल में टीम डी ने टीम इ को 28 रन से पराजित किया. टीम डी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाये. प्रीति कुमारी ने 15 रन, कप्तान सोनी कुमारी ने 15 रन और कोमल कुमारी ने नाबाद 11 रन बनाये. टीम इ की प्रीति प्रिया, प्रीति कुमारी, प्रगति सिंह, अमृत राज और रितिका सिंह को एक-एक विकेट मिला. जवाब में टीम इ 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 75 रन ही बना सकी. अंजली चौधरी ने 23 रन, प्रीति कुमारी ने 18 रन और प्रियंका चौधरी ने 15 रन बनाये. टीम डी की ओर से ऋषिका किंजल, कोमल कुमारी और ईशा गुप्ता ने दो-दो विकेट झटके. कप्तान सोनी कुमारी ने एक विकेट लिया.
संबंधित खबर
और खबरें