Home बिहार पटना खरपतवार नियंत्रण व मिट्टी की उर्वरता बनाये रखने की तकनीक राज्यभर में होगी लागू

खरपतवार नियंत्रण व मिट्टी की उर्वरता बनाये रखने की तकनीक राज्यभर में होगी लागू

0
खरपतवार नियंत्रण व मिट्टी की उर्वरता बनाये रखने की तकनीक राज्यभर में होगी लागू

पटना. उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्लास्टिक, जूट, एग्रो टेक्सटाइल मल्च के उपयोग को राज्य के सभी जिलों में लागू किया जायेगा. इससे खेतों में नमी बनाये रखने, खरपतवार नियंत्रण और मिट्टी की उर्वरता को बनाये रखने में सहायता मिलती है. इस योजना के तहत प्लास्टिक मल्च को अपनाने के लिए किसानों को यूनिट लगाने के लिए 40,000 रुपये सब्सिडी दी जायेगी. प्रति हेक्टेयर एकमुश्त इकाई लागत पर 50% सहायता दी जायेगी. मंत्री ने कहा कि मल्च तकनीक के माध्यम से यह तकनीक विशेष रूप से सब्जियों, फलदार वृक्षों और फूलों की खेती में अत्यंत प्रभावी सिद्ध हुई है. यह पहल किसानों को जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से निबटने और फसल उत्पादन की निरंतरता बनाये रखने में मदद करेगी. उन्होंने कहा कि यह योजना राज्य के सभी जिलों में लागू की जायेगी. इससे हर क्षेत्र के किसान इसका लाभ उठा सकेंगे. तकनीकी प्रशिक्षण, ऑन-फार्म डेमोंस्ट्रेशन और सहायता कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों को इस तकनीक को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version