दानापुर. ज्येष्ठ गंगा दशहरा के मौके पर गुरुवार को थाने के राजपूतना घाट पर गंगा स्नान करने के दौरान डूब रहे दोस्त के बचाने में एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान नासरीगंज राजपुतना घाट निवासी रंजीत राय के 13 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई. एसडीआरएफ टीम ने काफी प्रयास के बाद कुंदन का शव गंगा नदी से बरामद किया. परिजनों ने बताया कि कुंदन अपने दोस्त साहिल और अंकित के साथ गंगा स्नान करने गया था. इस दौरान एक दोस्त डूबने लगा तो उसके बचाने में कुंदन गहरे पानी में चले जाने से डूबने से मौत हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें