फतुहा. नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत जेठुली पानी टंकी के पास सड़क हादसे में 15 वर्षीय किशोर आदित्य कुमार की मौत हो गयी. आदित्य जेठुली गांव निवासी स्वर्गीय अरुण राय का बेटा था. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने फतुहा-पटना सिटी स्टेट हाइवे जाम कर दिया, जिससे लगभग दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा. ग्रामीणों के अनुसार, यह घटना तब हुई जब आदित्य दोपहर में अपने घर से किसी काम से कच्ची दरगाह की ओर एक ट्रैक्टर से जा रहा था. जेठुली पानी टंकी के समीप वह ट्रैक्टर से गिर गया. जिसके चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण पहुंचे और आदित्य के शव को जेठुली के रेडियो स्टेशन के पास फतुहा-पटना सिटी स्टेट हाइवे पर रख सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार और फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर लगभग दो घंटे बाद सड़क से हटाया. आदित्य के पिता का निधन वर्षों पहले हो चुका था. उनकी विधवा सबलपुर स्थित एक प्लाई फैक्ट्री में काम करके अपने तीन बच्चों और दो बच्चियों का पालन-पोषण किया. आदित्य की असामयिक मौत हो जाने से परिवार में गहरा शोक व्याप्त हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें