दनियावां. थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में रविवार की दोपहर बाद नौ वर्षीय किशोरी की पानी भरे पइन में डूबने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि सलारपुर गांव के ग्रामता पूजा का आयोजन किया गया था. जो गांव से कुछ दूरी पर एक मंदिर में किया जा रहा था. धर्मेंद्र बिंद की बड़ी बेटी ग्रामता पूजा में भाग लेने गयी थी. उसके पीछे उसकी छोटी बहन आरती कुमारी नौ वर्ष भी चली गयी. रास्ते में एक पइन था जिसके किनारे से आरती जा रही थी अचानक पैर फिसलने से वह पइन में गिर गयी. लगभग एक घंटे के बाद उसकी खोज हुई तो पता चला कि वह अपनी बड़ी बहन के पीछे गयी थी. और वह लापता हो गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन के थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आरती की खोज स्थानीय गोताखोर से कराई गयी. तब जाकर आरती का शव पइन से बाहर निकाला गया. आरती दो बहनों और दो भाइयों में छोटी थी. उसके मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी. दनियावां प्रखंड प्रमुख विनोद कुमार भी मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.
संबंधित खबर
और खबरें