पटना. पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को बिहार उड्डयन संस्थान के सीपीएल (वाणिज्यिक विमान चालक) कोर्स के लिए चयनित किया गया है. इसमें 20 सीटाें पर दाखिले के लिए 16 से 18 दिसंबर, 2024 के बीच इंटरव्यू हुआ था. इसमें 18 अभ्यर्थी पास हुए हैं, जिनमें तेज प्रताप का नाम अनारक्षित कैटेगरी में पांचवें स्थान पर है. उड्डयन प्रशिक्षण निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के निदेशक डाॅ निलेश रामचंद देवरे ने बताया कि तेज प्रताप को अब बिहार फ्लाइंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेना होगा. फिर उन्हें स्टूडेंट पायलट लाइसेंस के लिए ग्राउंड क्लास करने के बाद फ्लाइट टेलिफाेनिक ऑपरेटिंग रेडियाे लाइसेंस की परीक्षा पास करनी होगी. फिर उन्हें डीजीसीए के छह पेपर में पास करना होगा. इसके बाद उन्हें 200 घंटे फ्लाइंग करनी हाेगी, तब डीजीसीए उन्हें काॅमर्शियल पायलट का लाइसेंस देगा. अगर तेज प्रताप यादव कॉमर्शियल पायलट बनते हैं, तो वह बिहार के ऐसे दूसरे राजनेता होंगे. वर्तमान में सारण के भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के पास कॉमर्शियल पायलट का लाइसेंस हैं.
संबंधित खबर
और खबरें