आरजेडी की सरकार बनने का किया वादा
यूपीएससी टॉपर प्रिंस राज के सम्मान समारोह कार्यक्रम में तेजप्रताप ने कहा कि जब तक प्रिंस अपनी ट्रेनिंग पूरी करके लौटेंगे, तब तक बिहार में नई सरकार बन जायेगी. नई सरकार से उनका मतलब उनकी पार्टी आरजेडी से था. यानी कि उनका यह कहना था कि इस बार के चुनाव में बिहार में आरजेडी की नई सरकार बन जायेगी.
यूपीएससी टॉपर को तेजप्रताप बनाएंगे डीएम
तेज प्रताप ने यूपीएससी टॉपर प्रिंस को उनके सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहले फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी और फिर यह वादा किया कि जब प्रिंस अपनी ट्रेनिंग पूरी करके बिहार आएंगे तो तेजप्रताप उन्हें पटना का डीएम बना देंगे.
तेजप्रताप ने अपने पूर्वजों के साथ अन्याय का लगाया आरोप
तेजप्रताप ने यूपीएससी टॉपर प्रिंस के सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान कहा कि “पहले हमारे पूर्वजों के साथ बहुत गलत होता था, सभी लोग जानते हैं कि दूसरे राज्य के लोग आज भी बिहार के युवाओं को हीन भावना से देखते हैं, ऐसे में प्रिंस ने यूपीएससी एग्जाम में टॉप कर उनकी सोच को गलत साबित किया है.”
22 अप्रैल को जारी हुआ था यूपीएससी का रिजल्ट
बीते महीने अप्रैल में ही 22 तारीख को यूपीएससी का रिजल्ट आया था, जिसमें वैशाली जिले के बिदुपुर प्रखंड के निवासी प्रिंस राज का चयन हुआ था औऱ उन्होंने 141वां रैंक हासिल किया था. इसी खुशी में रविवार को उन्हें सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में तेज प्रताप यादव भी शामिल हुए थे और इसी दौरान उन्होंने यूपीएससी टॉपर प्रिंस को पटना का डीएम बनाने का वादा किया.