मांझी ने लालू के फैसले पर उठाया सवाल, पूछा- जब ऐश्वर्या को पीटा, तब क्या हुई कार्रवाई

Tej Pratap: तेजप्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने का एलान कर दिया. लालू यादव के इस फैसले के बाद बिहार में सियासी भूचाल आ गया. पप्पू यादव के बाद जीतनराम मांझी ऐसे दूसरे नेता हैं जिन्होंने लालू यादव के फैसले पर सवाल उठाया है.

By Ashish Jha | May 26, 2025 8:07 AM
an image

Tej Pratap: पटना. तेज प्रताप मामले में राजद प्रमुख लालू यादव के फैसले पर जीतन राम मांझी ने सवाल उठाया है. जीतनराम मांझी ने पूछा है कि लालू प्रसाद आज संस्कार और मर्यादा की बात करते हुए तेज प्रताप का कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन जब राबड़ी देवी ने ऐश्वर्या राय यादव को पीटा था, तब क्या हुई कार्रवाई थी. मांझी ने कहा, “जब दारोगा बाबू की पोती और चंद्रिका राय की बेटी को बेरहमी से घर से निकाला जा रहा था, उस वक्त आपके संस्कार क्यों नहीं जागे?”

पप्पू के बाद मांझी ने उठाया सवाल

तेजप्रताप यादव के लव अफेयर और शादी की बातें सामने आने के बाद आरजेडी चीफ और उनके पिता लालू प्रसाद ने उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से बेदखल कर दिया है. तेजप्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने का एलान कर दिया. लालू यादव के इस फैसले के बाद बिहार में सियासी भूचाल आ गया. पप्पू यादव के बाद जीतनराम मांझी ऐसे दूसरे नेता हैं जिन्होंने लालू यादव के फैसले पर सवाल उठाया है.

राबड़ी पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई

तेजप्रताप यादव पर कार्रवाई के बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि “मर्यादा और संस्कार की बात करने वाले लालू जी,जब राबड़ी देवी ने ऐश्वर्या को बेरहमी से मारकर घर से निकाल दिया था, तो उस वक्त आपके संस्कार क्यों नहीं जागे. ऐश्वर्या को मारकर घर से बाहर निकालने वालों को आप परिवार से अलग कर देते, पार्टी से निष्कासित करने का आदेश जारी कर देते, तब ना आपकी मर्यादा और संस्कार की बात मानी जाती.”

लालू परिवार पर हमला

इससे पहले जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा था कि दारोगा बाबू की पोती ऐश्वर्या के साथ जो लालू परिवार ने किया है, उसका बदला आने वाले चुनाव में बिहार की हर महिला लेकर रहेगी. जीतन राम मांझी ने शनिवार को यह भी कहा था कि तेजप्रताप जब किसी के साथ रिलेशनशिप में थे तो फिर किसी लड़की की जिन्दगी बर्बाद करने का अधिकार लालू परिवार को किसने दिया. इसका जवाब लालू परिवार को देश के सामने देना होगा.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version