पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव की तबीयत बिगड़ी, पटना के निजी अस्पताल में हुए भर्ती
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को सीने में दर्द की शिकायत के बाद पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत की जांच कर रही है.
By Ashish Jha | March 15, 2024 5:37 PM
पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार उनको सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का एक दल उनकी सेहत की जांच कर रहा है.
लो ब्लड प्रेशर के हैं मरीज
राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप को लो ब्लड प्रेशर और सीने में दर्द की शिकायत रहती है. इसके पहले भी वो इन परेशानियों के कारण अस्पताल में भर्ती हुए हैं. इस बार भी उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम तेजप्रताप यादव के स्वास्थ्य की जांच कर रही है. उनकी तबियत स्थिर बतायी जा रही है.
इससे पहले पिछले साल जुलाई महीने में भी तेज प्रताप यादव की तबीयत खराब हो गई थी. उस वक्त उन्हें पटना के कंकड़बाग स्थित मेडिवर्सल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आईसीयू में कुछ समय इलाज चलने के बाद बाद में उन्हें अस्पताल में छुट्टी दे दी गई थी. तेज प्रताप यादव बिहार की हसनपुर विधानसभा सीट से आरजेडी के विधायक हैं और महागठबंधन की सरकार मंत्री रह चुके हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.