राजद में मचा घमासान अब तूल पकड़ चुका है. तेजप्रताप यादव और जगदानंद सिंह के बीच हुआ विवाद अब बढ़ चुका है. लालू परिवार के बीच भी अब इस विवाद को लेकर दो खेमा बन चुका है. वहीं तेज प्रताप यादव ने अब इस मामले में अपने पिता लालू यादव को हस्तक्षेप करने की अपील की है.
तेजप्रताप यादव अब खुलकर हमलावर हो गये हैं. उन्होंने जगदानंद सिंह के साथ ही अब संजय यादव और शिवानंद तिवारी पर भी हमला बोला है. वहीं तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाइ तेजप्रताप यादव को नसीहत दे दी कि उन्हें बड़ों का आदर करना चाहिए और अनुशासन में रहना चाहिए. तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह और संजय यादव के उपर आरोप लगाया है कि वो लालू परिवार में फूट कराना चाहते हैं.
तेज प्रताप यादव ने न्यूज 18 से बात करते हुए अपने पिता को इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की. तेज प्रताप यादव ने कहा कि शिवानदं तिवारी अभी बयानबाजी कर रहे हैं. जगदानंद सिंह का समर्थन का रहे हैं. ये वहीं हैं जिन्होंने पिताजी को जेल भिजवाया था.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि मेरे पिताजी अगर मुझे सुन रहे हैं तो उनसे पूछना चाहता हूं कि वो चुप क्यों है? वो दूध का दूध और पानी का पानी क्यों नहीं कर रहे हैं. साथ ही तेज प्रताप ने यह भी कहा कि जब वो दिल्ली जाएंगे तो अपने पिता से इसपर बात करेंगे.
बता दें कि इस मामले में अब लालू यादव की बेटियों ने भी हस्तक्षेप किया है. तेजप्रताप की बहन रोहिणी ने भी अनुशासन का पाठ पढ़ाया है. लालू-राबड़ी की बेटी रोहिणी आचार्य ने शुक्रवार को भाई तेज प्रताप को इशारों में नसीहत दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, सफलता की मंजिल पानी है, अनुशासन और संयम को अपनाना है. रोहिणी ने आगे लिखा, अनुशासन जीवन की वो कुंजी है, सफलता इसके बिना अधूरी है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान