Tej Pratap Yadav: दीपा मांझी ने तेज प्रताप पर फिर मगही में कसा तंज, इस बार दो बहनों पर भी किया तीखा वार

Tej Pratap Yadav: लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील किया है. जिसमें वह देश सेवा का अवसर मांग रहे हैं. इसी पर जीतन राम मांझी की बहू दीपा माझी ने मगही में तीखा प्रहार किया है.  

By Rani | May 9, 2025 3:28 PM
an image

Tej Pratap Yadav: भारत-पाक तनाव को देखते हुए एक तरफ लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव पीएम मोदी से अपील करते हुए देश सेवा का अवसर मांग रहे हैं. वहीं दूसरी ओर जीतन राम मांझी की बहू दीपा माझी ने उन पर मगही में तंज कसा है. आज (शुक्रवार) एक्स पर पोस्ट करते हुए दीपा मांझी ने तेज प्रताप यादव को फिर निशाने पर लिया. इस बार तो उन्होंने तेज प्रताप की दो बहनों को भी निशाना बनाया.

हवा में उड़ने की इतनी भी जल्दी क्या है

दीपा मांझी ने एक्स पोस्ट में लिखा है, “तेज प्रताप भैया काहे एतना बेताब ह… हवाबाजी तो आप करते ही रहे हैं… अब हवा में उड़ने की इतनी भी जल्दी क्या है? वैसे भी आपके पास ‘वायुयान चालक’ का नहीं ‘उड़ान रेडियो टेलीफोन प्रचालक’ का इनवैलिड माने कि एक्सपायर्ड लाइसेंस है.”

दो बहनों को भी बनाया निशाना

इसके बाद वह तेज प्रताप की दो बहनों का नाम लिए बिना आगे लिखती हैं, “तेजू भैया, आपन आवेदनमा के साथे दोनों एमबीबीएस टॉपर दीदी सब के आवेदन भी दे देथो हल ने… वोहो सब जैथिन हल सेनमा के कैम्पमा में सेवा करेले. कोरोनमा में डॉ. दीदी कहियो नय नजर ऑइलखुन हल आला लेके, अब तूं झूठे जंग बहादुर बनित ह… सब तो फर्जी सर्टिफिकेट लेके घूमिए रहलो ह… लेकिन कम से कम एतना महत्वपूर्ण मौका पर तो बाज अइथो हल ई सब हल्कारा बने से… भैया, वैसे हो भी तू चालाके… जइसन गलतिए से सही लिखा गेलो “वायुयान चालाक”.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तेज प्रताप यादव ने अपने पोस्ट में क्या लिखा था?

ज्ञात हो कि तेज प्रताप यादव ने गुरुवार (08 मई, 2025) की रात एक्स पर पोस्ट करके कहा था कि वो बतौर वायुयान चालक अपने दायित्वों का निर्वहन करने में सक्षम हैं. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि अनुरोध है कि हम नागरिकों को भी भारत माता की सेवा करने का अवसर दिया जाए. दीपा माझी ने तेज प्रताप को इसी पोस्ट पर निशाने पर लिया है और उनके लाइसेंस पर सवाल उठाया है. दीपा मांझी ने उनके लाइसेंस पर गुरुवार (08 मई, 2025) को भी सवाल उठाया था. तेज प्रताप ने जब दोबारा गुरुवार की रात पोस्ट किया तो फिर से दीपा मांझी ने आज (शुक्रवार) सुबह मगही में तंज कसा.

इसे भी पढ़ें: Patna High Court: पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, तीन बार फेल होने पर भी परीक्षा में बैठ सकेंगे ये उम्मीदवार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version