बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी बीमार चल रहे हैं. वह कैंसर से पीड़ित हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर दी थी. जिसके बाद शुक्रवार को राजद नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव सुशील मोदी से मिलने उनके राजेंद्र नगर स्थित आवास पहुंचे. जहां तेज प्रताप यादव ने उनसे मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
सुशील मोदी से मिलने पहुंचे तेज प्रताप यादव
सुशील मोदी से मुलाकात के बाद राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके स्वास्थ्य की जानकारी हमें सोशल मीडिया से मिली. वो पिता जी के पुराने मित्र थे, जेपी के आंदोलन में दोनों साथ थे. ऐसे में ये खबर सुनकर मुझसे रहा नहीं गया तो मैं उनसे मिलने आ गया. हम ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.
तेज प्रताप यादव ने किया पोस्ट
तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर भी इसको लेकर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने मुलाकात की तस्वीर शेयर की. साथ ही उन्होंने लिखा कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे पिता के प्रारंभिक राजनीतिक जीवन के साथी रहे, राज्यसभा सदस्य आदरणीय सुशील कुमार मोदी जी से उनके आवास पर मिलकर स्वास्थ्य लाभ की कामना की. वे जल्द स्वस्थ्य हों, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है.
आज राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे पिता के प्रारंभिक राजनीतिक जीवन के साथी रहे, राज्यसभा सदस्य आदरणीय सुशील कुमार मोदी जी से उनके आवास पर मिलकर स्वास्थ्य लाभ की कामना की। वे जल्द स्वस्थ्य हों, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है।@SushilModi #TejPratapYadav pic.twitter.com/EiAFy4bsmP
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 5, 2024
गले के कैंसर से पीड़ित हैं सुशील मोदी
बता दें कि सुशील कुमार मोदी गले के कैंसर से पीड़ित हैं. गले में दर्द होने की शिकायत होने पर जब उन्होंने जांच कराई थी तो कैंसर का पता चला था. जिसके बाद वो दिल्ली एम्स में कैंसर का इलाज करवा रहे थे. इसके बाद वो गुरुवार को दिल्ली से पटना लौटे हैं.
गौरतलब है कि सुशील मोदी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि मैं पिछले 6 महीने से कैंसर से जूझ रहा हूं. अब मुझे लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है. मैं लोकसभा चुनाव में कुछ नहीं कर पाऊंगा. पीएम को सारी बातें बता दी गई हैं. देश, बिहार और पार्टी के प्रति सदैव आभारी एवं सदैव समर्पित.
पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूँ । अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है । लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊँगा ।
— Sushil Kumar Modi (मोदी का परिवार ) (@SushilModi) April 3, 2024
PM को सब कुछ बता दिया है ।
देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित |
Also Read : मुकेश सहनी की पार्टी को मिला नया चुनाव चिन्ह, लेडीज पर्स के सिंबल पर चुनाव लड़ेगी VIP
तेजस्वी यादव जमुई में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित, अर्चना रविदास के लिए मांगेंगे वोट
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान