एक्स अकाउंट पर किया पोस्ट
वहीं तेजप्रताप यादव के पोस्ट के बारे में विस्तार रूप से चर्चा करें तो, तेजप्रताप यादव ने एक्स एकाउंट पर लिखा कि, ‘सत्य के मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति होता सदा विजय’. ‘हमें सदैव सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए. सत्य का मार्ग कठिन अवश्य है पर विजय सदा सत्य के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति की होती है. राजा हरीश चंद्र ने सत्य के मार्ग पर चलते हुए अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को दोबारा प्राप्त किया. पाडवों ने सत्य के मार्ग पर चलते हुए कौरवों को युद्ध में हराया था.’ इस तरह से देखा जा सकता है कि, चुनाव से पहले तेजप्रताप यादव भी एक्शन मोड में आ गए हैं और उन्होंने सत्य की हमेशा विजय होने की बात कही.
पिछले दिनों हुआ था विवाद
बता दें कि, इससे पहले कल भी उन्होंने पोस्ट शेयर किया था. एक वीडियो में देखा गया था कि, तेजप्रताप यादव ऑफिस में जा रहे हैं. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि, क्या तेजप्रताप यादव ने नई पार्टी बना ली है. हालांकि, उस ऑफिस में पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की तस्वीर भी लगी थी. यह भी याद दिला दें कि, पिछले दिनों तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया के जरिये ही अपने 12 साल पुराने प्यार का इजहार किया था. जिसके बाद उनकी जमकर निंदा हुई थी. तेजप्रताप यादव को पिता लालू यादव ने पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया था. जिसके बाद अब फिर से वह एक्शन मोड में आ गए हैं.
Also Read: तेजस्वी यादव बाल-बाल बचे, तेज रफ्तार ट्रक ने काफिले में मारी टक्कर, तीन सुरक्षाकर्मी जख्मी