लोकसभा चुनाव 2024 के घमासान को लेकर राजद और भाजपा की एक दूसरे पर तीखी बयानबाजी लगातार जारी है. चुनावी जनसभा को संबोधित करने बिहार आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंच पर से जब आरजेडी का नया नाम रख दिया तो राजद नेताओं ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी. लालू यादव के पुत्र सह पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने जेपी नड्डा के बयान पर पलटवार किया है और उनके जुबान फिसलने की आशंका जाहिर की है.
जेपी नड्डा ने आरजेडी का नाम बताया..
मोतिहारी के एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने आरजेडी का नया नाम रख दिया. उन्होंने आरजेडी के आर का मतलब रिश्वतखोरी, जे का मतलब जंगलराज और डी का मतलब दलदल बता दिया. इसकी पूरी व्याख्या भी जेपी नड्डा ने कहा कि आर से रिश्वतखोरी मतलब ये पैसा पैसा करते हैं. कमीशन कमाओ. जे से जंगलराज और डी से दलदल. ये दल नहीं दलदल है. ये लोग तेल पिलावन लठिया भांजन रैली करते हैं.
#WATCH बिहार: मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "RJD का मतलब 'रिश्वतखोरी जंगलराज दलदल' है… जो लोग कहते हैं कि हम नौकरियां देंगे वे ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने रिपोर्ट कार्ड की राजनीति शुरू कर दी… pic.twitter.com/VBmrbDTECF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2024
ALSO READ: ‘…पुराने दिन वापस आएंगे’ कहकर लालू यादव कर रहे सतर्क, RJD सुप्रीमो ने आरक्षण को लेकर किया बड़ा दावा
तेजप्रताप यादव का पलटवार
वहीं जेपी नड्डा के इस बयान पर तेजप्रताप यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उनकी जुबान फिसल गयी होगी. ये भाजपा को दलदल कहना चाह रहे होंगे. दरअसल, राजद के बिना इन लोगों की दाल नहीं गलती है. इनकी रोजी रोटी राजद से ही चलती है. अच्छा है कि वो राजद का नाम जपते रहें और इंडिया गठबंधन महागठबंधन जीतता रहे.
#WATCH दानापुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के बयान पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा, "उनको 'स्लिप ऑफ टंग' हो गया होगा। वो कहना चाहते थे कि भाजपा दलदल है। वो अपने आप को कह रहे थे और कहा गया राजद…राजद के बिना इनकी दाल गलती नहीं है। इनकी रोजी रोटी राजद से ही चलती… pic.twitter.com/gOPsv29Lv9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
भाजपा के दिग्गज कर रहे चुनावी जनसभाएं
गौरतलब है कि भाजपा के शीर्ष के दिग्गज नेता बिहार में इन दिनों ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य सियासी दिग्गज आए दिन अलग-अलग जिलों में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. वहीं महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव ने प्रचार की कमान थामी है. बिहार में कुल 7 चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं. चार चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान