Video: ‘पूरी दुनिया को मैं भूल जाऊं और’, पुराने तेवर में नजर आये तेज प्रताप, कहा- बहुत हुआ…

Video: लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने X हैंडल से शुक्रवार को एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने क्या कुछ कहा है आइये जानते हैं.

By Paritosh Shahi | June 13, 2025 2:40 PM
an image

Video Tej Pratap Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव कभी वृंदावन पहुंच जाते हैं तो कभी किसी और भगवान के दरबार में नजर आते रहते हैं. कुछ ही दिन पहले अनुष्का यादव को लेकर जब वे विवादों में घिरे तो लालू यादव ने उन्हें पार्टी-परिवार से बाहर कर दिया. लालू यादव के एक्शन को विपक्षी दलों ने महज दिखावा बताया.

तेज प्रताप ने X पर क्या लिखा

तेज प्रताप ने शुक्रवार को एक वीडियो X पर शेयर किया है जो वाराणसी का है. वीडियो देखकर पता चलता है कि वो पुराने तेवर में लौट आये हैं. तेज प्रताप यादव ने X पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, “बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद हो, मां गंगा का निर्मल पवित्र घाट हो, पूरी दुनिया को मैं भूल जाऊं और बनारस में मेरा भोला मुझे याद हो, हर हर महादेव बोलना ही होगा.”

25 मई को पार्टी से निकाले गए थे

राजद प्रमुख लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा थे, “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है. ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अतः उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है.”

लालू यादव ने पोस्ट में आगे लिखा, “अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है. उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे, वे स्वविवेक से निर्णय लें. लोक जीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं. परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है. धन्यवाद.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: बिहटा एयरपोर्ट पर आया लेटेस्ट अपडेट, पटना से सिर्फ 30 मिनट में पहुंच जायेंगे, कितना हुआ है काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version