तेजप्रताप ने विजय सिन्हा को हाथ जोड़कर किया प्रणाम
तेजप्रताप ने विधानसभा के गेट पर विजय सिन्हा को हाथ जोड़कर प्रणाम किया. जवाब में डिप्टी सीएम ने न सिर्फ मुस्कान के साथ अभिवादन स्वीकार किया, बल्कि उनकी पीठ भी थपथपाई. यह दृश्य उस दिन सामने आया, जब सदन के अंदर आरोप-प्रत्यारोप, तीखी बहस और तकरार ने माहौल गरमा दिया था.
तेजस्वी ने दोनों डिप्टी सीएम पर साधा निशाना
सत्र के पहले हिस्से में तेजस्वी यादव ने बिहार के SIR (Special Investment Region) मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए दोनों डिप्टी सीएम पर भी निशाना साधा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार करते हुए तेजस्वी को “बच्चा” कहा, जिस पर तेजस्वी ने कहा- “बच्चा हूं, लेकिन कच्चा नहीं.”
विजय सिन्हा ने कहा- “ये लोग गुंडे लेकर आए हैं…”
हंगामे के दौरान राजद विधायक भाई वीरेंद्र के एक बयान ने सदन की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए. स्पीकर नंद किशोर यादव के चेतावनी देने के बावजूद माफी न मांगने पर विवाद और बढ़ गया. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने राजद विधायकों पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि “ये लोग गुंडे लेकर आए हैं.”
गुरुवार तक के लिए सदन स्थगित
हालांकि इन तमाम गरम लम्हों के बीच तेजप्रताप यादव की डिप्टी सीएम से शालीन मुलाकात ने यह संकेत जरूर दिया कि बिहार की राजनीति में दरवाजे पूरी तरह बंद नहीं हुए हैं. तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, और कई राजनीतिक विश्लेषक इसे “सॉफ्ट पॉलिटिक्स का इशारा” बता रहे हैं. सदन अब गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
Also Read: Sawan 2025: अंग्रेजों की गोलियां भी नहीं तोड़ सकीं शिवलिंग, बिहार के इस मंदिर में आज भी मौजूद हैं निशान