तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर जन्माष्टमी की दी बधाई, यूजर्स जमकर कर रहे हैं ट्रोल, जानें वजह…

Tej Pratap Yadav: अपने अलग अंदाज से चर्चा में रहने वाले आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने भी जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण की पूजा की है. साथ हीं रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी की है.

By Abhinandan Pandey | August 26, 2024 5:09 PM
an image

Tej Pratap Yadav: अपने अलग अंदाज से चर्चा में रहने वाले आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने भी जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण की पूजा की है. साथ हीं रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी की है.

बता दें कि तेज प्रताप यादव खुद को भगवान कृष्ण का सबसे बड़ा भक्त बताते हैं. साथ हीं अलग अलग अंदाज में कृष्ण बनकर वीडियो भी बनाते हैं और सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं. ऐसे में आज तेज प्रताप ने एक अपने वीडियो के माध्यम से जन्माष्टमी की बधाई दी है. जिसके बाद वह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: बिहार का एक ऐसा गांव जहां आज भी बसते हैं श्री कृष्ण, उनकी बांसुरी की मधुर तान से मंत्रमुग्ध हो जाते हैं ग्रामीण…

अपने पोस्ट में तेज प्रताप ने क्या लिखा?

अपने पोस्ट में तेज प्रताप यादव ने लिखा है कि, आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें. हुकूमत दूसरों के दमपर तो कोई भी कर ले, जो अपने दम पर छा जाए वो यादव हम हैं.
वीडियो में भगवा गमछा और कुर्ता पहने तेज प्रताप यादव घर से निकलकर दलान में भगवान के मंदिर में जाते दिख रहे हैं. उसके बाद तेज प्रताप यादव मंदिर में भगवान के सामने हाथ जोड़कर पूजा करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में प्रसिद्ध शो ‘महाभारत’ का एक डायलॉग को ऑडियो के रूप में इस्तेमाल किया गया है. जिसको आपको भी सुनना चाहिए.

क्यों ट्रोल हुए तेज प्रताप यादव?

आप वीडियो देखेंगे तो उसमें नजर आएगा कि तेज प्रताप यादव पादुका पहनकर मंदिर के सामने प्रणाम कर रहे हैं. जिसपर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. यूजर लिख रहे हैं कि इतना बन ठन कर नहीं निकलना चाहिए था. आपको बस पादुका उतार देनी थी. पादुका धारण करके कौन भगवान की पूजा करता है.


संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version