Video: ‘ऐ सिपाही ठुमका लगाओ नहीं तो…’, तेज प्रताप यादव ने वर्दी में पुलिसकर्मी से करवाया डांस
Tej Pratap Yadav Video: तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास में सुरक्षा में तैनात सिपाही से ठुमका लगवाया. इस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
By Paritosh Shahi | March 15, 2025 4:18 PM
Tej Pratap Yadav Video: बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के बड़े बेटे और राजद विधायक तेज प्रताप यादव का एक वीडियो शनिवार को वायरल हो रहा है, जिसमें में वो होली के रंग में पूरी तरह रंगे हुए हैं. इसी वीडियो में तेज प्रताप ने पुलिसकर्मी को बुलाकर उसे नाचने के लिए कह रहे हैं. वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि तेज प्रताप कैसे सिपाही को आवाज देकर बुला रहे हैं, “ऐ सिपाही, ऐ दीपक, एक गाना बजाएंगे तुमको उस पर ठुमका लगाना है. बुरा मत मानो होली है, अगर ठुमका नहीं लगाए तो सस्पेंड कर दिए जाओगे.” तेज प्रताप के कहने पर सिपाही दीपक ने सबके सामने डांस किया. देखें Video:
जेडीयू नेता बोले- जंगलराज खत्म हो गया लेकिन…
जदयू नेता राजीव रंजन ने इस वीडियो पर कहा, “जंगलराज का दौर तो खत्म हो गया, लेकिन लालू जी के प्रथम युवराज की हरकतें देखिये. एक पुलिसकर्मी को ठुमका लगाने का आदेश दे रहे हैं और नहीं मानने पर कार्रवाई की धमकी भी दे रहे हैं. लालू परिवार के कुनबे को समझना होगा कि बिहार अब बदल गया है. बदलते बिहार में अब इस तरह की हरकतों के लिए जगह नहीं है.”
बीजेपी ने भी बोला हमला
राजद नेता तेज प्रताप यादव के निर्देश पर पुलिसकर्मियों द्वारा नाचने के वीडियो पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “जैसा बाप वैसा बेटा. पहले पिता के राज में कानून को अपने इशारों पर नचाते थे और बिहार को जंगल राज में बदल देते थे. अब बेटा सत्ता से बाहर होने के बावजूद धमकी और दबाव के जरिए कानून और कानून के रक्षकों को अपने इशारों पर नचाने की कोशिश करता है. वह पुलिस कर्मियों को धमकी देता है कि अगर वह नहीं नाचेगा तो उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा. इससे पता चलता है कि राजद जंगल राज में विश्वास करता है. अगर वे गलती से भी सत्ता में आ गए, तो वे कानून तोड़ेंगे और कानून के रक्षकों को नचाएंगे. यह एक ट्रेलर है. इसलिए, उन्हें सत्ता से दूर रखना जरूरी है.”
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.