राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वो पायलट के ड्रेस में दिख रहे हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जब बढ़ गया तो तेजप्रताप यादव ने इच्छा जतायी थी कि अगर जरूरत हो तो उन्हें देश की सेवा में लगाया जा सकता है. तेजप्रताप यादव ने कागजात दिखाते हुए दावा किया था कि उन्होंने पायलट की ट्रेनिंग की है. वहीं अब एक और वीडियो उन्होंने जारी किया है. जिसमें वो पायलट के ड्रेस में दिख रहे हैं.
तेजप्रताप यादव ने वीडियो जारी किया
तेजप्रताप यादव ने सोमवार को X पर एक वीडियो पोस्ट किया है. पायलट के ड्रेस में तेजप्रताप यादव ने वीडियो पोस्ट करके सर्वश्रेष्ठ पायलट के बारे में बताया है. उन्होंने लिखा- ‘जो व्यक्ति हवाई जहाज उड़ाता है उसे अदृश्य में विश्वास करना चाहिए सर्वश्रेष्ठ पायलट दूसरों की तुलना में अधिक उड़ान भरते हैं; इसलिए वे सर्वश्रेष्ठ हैं.’
ALSO READ: Video: रात में सड़क पर जख्मी पड़े थे मां-बेटे, देवदूत बनकर आए तेजस्वी यादव ने भिजवाया अस्पताल
देश के लिए मौका देने की कर चुके हैं मांग
भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच तेजप्रताप यादव लगातार खुद के पायलट होने का दावा करते हुए सरकार से मांग करते रहे हैं कि उन्हें भी देश सेवा का मौका दिया जाए. इससे पहले तेजप्रताप ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी. उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की थी कि वो बतौर वायुयान चालाक भी अपने दायित्वों का निर्वाह करने में सक्षम हैं.
जान की फिक्र किए बिना दुश्मनों को तबाह करने की जतायी थी इच्छा
सीमा पर सुरक्षाबलों के साथ कंधे-से कंधा मिलाकर शत्रुओं के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत करने की प्रबल इच्छा तेजप्रताप ने जतायी थी और देश सेवा में अपने प्राण की आहूति देने में भी नहीं हिचकिचाने की बात कही थी. इससे पहले एक पोस्ट में उन्होंने ट्रेनिंग से जुड़े दस्तावेज भी दिखाए थे लेकिन उन दस्तावेजों को लेकर तेजप्रताप को ट्रोल भी किया गया था.