तेजप्रताप यादव का महादेव प्रेम, शिवलिंग से लिपटकर किया जलाभिषेक, वीडियो वायरल

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो शिवलिंग को गले लगा कर जलाभिषेक कर रहे हैं.

By Anand Shekhar | July 8, 2024 7:08 AM
an image

Tej Pratap Yadav Video: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपनी भक्ति और पहनावे को लेकर. उन्हें कई बार श्री कृष्ण और भोलेनाथ की वेशभूषा में भक्ति में डूबे हुए देखा गया है. इसी बीच तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो अनोखे अंदाज में शिवलिंग से लिपटकर जलाभिषेक करते नजर आ रहे हैं.

तेजप्रताप ने शेयर किया वीडियो

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि महादेव परम सत्य के प्रतीक हैं. महादेव को गले लगाने का अर्थ है अपने आप के सबसे गहरे, सबसे गहन पहलुओं को गले लगाना. अराजकता के बीच शांति पाना महादेव को पाना है. हर हर महादेव.

शिवलिंग से लिपटे तेजप्रताप यादव

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तेज प्रताप यादव शिवलिंग से लिपटे हुए हैं और मंदिर के महंत हर-हर महादेव के जयकारे के साथ जलाभिषेक कर रहे हैं. वो जलाभिषेक के लिए कई चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं. वो कभी दूध, कभी भांग तो कभी जल शिवलिंग के साथ तेजप्रताप यादव के सिर पर भी गिरा रहे हैं.

Also Read: गोल्डेन की हत्या पर भड़के चिराग पासवान, सीवान एसपी को फोन कर दिया अल्टीमेटम, कहा- 7 दिनों के अंदर…

आ रहे तरह-तरह के रिएक्शन

तेजप्रताप यादव के इस एक मिनट 26 सेकेंड के वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ना कोई फैंसी कपड़े, ना कोई मेकअप, ना कैमरे पर फोकस, बस शुद्ध भक्ति तेजू भैया दिखावा नहीं करते. इसके अलावा कई यूजर ने हर-हर महादेव रिएक्ट किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version