Bihar: राहुल गांधी नहीं इस राज्य के पूर्व सीएम को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं तेजप्रताप, पीएम मोदी को लेकर कर दी ये भविष्यवाणी

Tej Pratap Yadav: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बिहार में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वो राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री नहीं बनाना चाहते हैं.

By Paritosh Shahi | September 11, 2024 6:36 PM
an image

Tej Pratap Yadav: बिहार के पूर्व मंत्री, राजद विधायक और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बताया कि अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा में उनकी पार्टी को जनता का भरपूर सर्मथन मिलेगा और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में तेज प्रताप ने कहा कि पीएम मोदी ठीक आदमी नहीं है, लेकिन मैं उनपर कोई आरोप भी नहीं लगा रहा हूं.

पीएम मोदी से कनेक्शन

तेज प्रताप यादव से जब यह सवाल किया गया कि आप में और पीएम मोदी में कोई कनेक्शन है क्या? क्योंकि आपके परिवार के लोगों पर एजेंसियों ने इतने केस किए हैं, लेकिन आप पर एक भी केस नहीं है? इतना सुनते ही तेज प्रताप जोर से हंस पड़े. उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘तो क्या आप हमारे ऊपर केस करवाना चाहते हैं.’

पीएम मोदी को लेकर भविष्यवाणी

तेज प्रताप यादव हमेशा मीडिया में बीजेपी, आरएसएस और पीएम मोदी पर हमला बोलते नजर आते हैं. तेज प्रताप ने मौजूदा मोदी सरकार को लेकर एक भविष्यवाणी की. इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यह सरकार साल भर नहीं चलेगी और जल्द इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.

राहुल गांधी की जगह इनको बनाना चाहते हैं प्रधानमंत्री

इंटरव्यू के दौरान तेज प्रताप यादव ने अपने दिल की बात कही. राजद नेता ने कहा कि उन्हें उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव बेहद पसंद हैं. ऐसे में अगर उनसे पूछा जाए तो वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जगह अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनाना चाहेंगे. तेज प्रताप ने कहा, “मेरे पास आया कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी दोनों में से किसी एक को चुनना है तो हम अखिलेश यादव को चुनेंगे. वह पीएम बनें और डिंपल भाभी को मुख्यमंत्री बना दें. वह महिला हैं. जब मेरे पिता जी जेल गए तो माता जी ने सरकार चलाई. हम अखिलेश यादव को दिल से ज्यादा मानते हैं. हमारे संबंधी भी हैं.”

इसे भी पढ़ें: बिना आधार कार्ड दिखाए बिहार के इस गांव में नहीं मिलती है एंट्री, लाठी-डंडा से लैस होकर लोग देते हैं पहरा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version