तेजस्वी ने मुख्यमंत्री पर बोला हमला, कहा- पिछले 15 वर्षों में किस जिले और किस जाति के लोगों को मिली नौकरियां, आंकड़ा जारी करे सरकार

पटना : राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए बिहार सरकार के समक्ष आठ सवाल उठाये हैं. उन्होंने फेसबुक लाइव कर कहा है कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. उन्होंने बिहार में रोजगार और उद्योग को लेकर सवाल उठाते हुए जवाब मांगा है. साथ ही कहा है कि अगर पिछले 15 सालों में आपने कुछ काम किया है, तो 15 साल का जवाब तो दीजिए.

By Kaushal Kishor | June 13, 2020 6:38 PM
an image

पटना : राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए बिहार सरकार के समक्ष आठ सवाल उठाये हैं. उन्होंने फेसबुक लाइव कर कहा है कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. उन्होंने बिहार में रोजगार और उद्योग को लेकर सवाल उठाते हुए जवाब मांगा है. साथ ही कहा है कि अगर पिछले 15 सालों में आपने कुछ काम किया है, तो 15 साल का जवाब तो दीजिए.

क्या हैं तेजस्वी यादव के आठ सवाल

  1. सरकार बताये कि 15 वर्षों में कुल कितनी नौकरियां लोगों को दी हैं.

  2. पिछले 15 वर्षों में कितनी नियुक्तियां हुई हैं, उसका जिलावार और जातिवार ब्योरा दें.

  3. पिछले 15 वर्षों में कुल कितने बेरोजगारों ने रोजगार निबंधन कार्यालय में पंजीकरण कराया है.

  4. 15 वर्षों में कुल कितने पलायन हुए हैं.

  5. 15 वर्षों में कुल कितने उद्योग और कल-कारखाने लगे हैं.

  6. 15 वर्षों में पहले से चालू कितनी चीनी मिल, जूट मिल, पेपर मिल और दूसरे उद्योग और कल-कारखाने बंद हुए. इससे सरकार को राजस्व का कितना नुकसान हुआ.

  7. 15 वर्षों में कितने लाख-करोड़ शिक्षा और स्वास्थ्य पर दूसरे प्रदेशों में पैसा गया.

  8. बिहार के मानव संसाधन का कुल कितने प्रतिशत बिहार में और दूसरे प्रदेशों में कार्यरत हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version