पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता डाॅ निहोरा प्रसाद यादव और मीडिया पैनलिस्ट पूजा पैट्रिक ने कहा है कि गोपाल खेमका कांड के आरोपियों का पुलिस ने पता सहित खुलासा कर दिया है. ऐसे में तेजस्वी यादव उनसे मिलने कब जायेंगे? पार्टी प्रवक्ताओं ने प्रेसवार्ता के दौरान उनकी ही पार्टी के सुभाष यादव, जो बेऊर जेल में बंद हैं उनका हथकड़ी लगा हुआ पोस्टर जारी करते हुए कहा कि इनके नामांकन में तेजस्वी यादव जाते हैं. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष को अपराध के खिलाफ बोलने की पात्रता नहीं है. जदयू नेताओं ने कहा कि गुंजन खेमका हत्याकांड में तेजस्वी यादव का दावा था कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज हुई, जिसके आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और चार्जशीट दायर किया.
संबंधित खबर
और खबरें