अनाप-शनाप बोल जनता को भ्रमित कर रहे तेजस्वी : विजय सिन्हा

पटना. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लोकसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद भी 2019 में भविष्यवाणी कर रहे थे, पर राष्ट्रीय जनता दल एक भी लोकसभा सीट पर कामयाब नहीं हुई. उन्होंने कहा कि 2024 में तेजस्वी यादव भविष्यवाणी कर रहे हैं. इनका बड़बोलापन और अहंकार सिर चढ़ कर बोल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 1:02 AM
an image

पटना. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लोकसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद भी 2019 में भविष्यवाणी कर रहे थे, पर राष्ट्रीय जनता दल एक भी लोकसभा सीट पर कामयाब नहीं हुई. उन्होंने कहा कि 2024 में तेजस्वी यादव भविष्यवाणी कर रहे हैं. इनका बड़बोलापन और अहंकार सिर चढ़ कर बोल रहा है. ये राज्य की जमीनी हकीकत से अनभिज्ञ हैं. राहुल गांधी की तरह राजनीति इन्हें विरासत में मिली है. श्री सिन्हा ने कहा है कि तेजस्वी यादव में नेतृत्व क्षमता नहीं है. इनकी मान्यता है कि धन-बल से सरकार को अस्थिर कर देंगे. बिहार विधानसभा में दो माह पूर्व फ्लोर टेस्ट में उन्होंने प्रयास भी किया पर बुरी तरह असफल हुए और अब अनाप-शनाप बोलकर लोगों को भ्रमित करने में लगे हैं. इसी क्रम में देश के पवित्र संविधान के बारे में भी बार-बार झूठा आरोप लगा रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version