कहा- एनडीए दे अपने 20 साल का हिसाब, जनता इस बार उसे बदलेगी संवाददाता, पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेज प्रताप द्वारा पार्टी के बाहर और अंदर जयचंद के होने संबंधी बयान पर चुप्पी साधे रखी. सोमवार को उन्होंने कहा कि इस मामले में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने फैसला ले लिया है. अब इस पर कोई बात नहीं होनी चाहिए. राष्ट्रीय अध्यक्ष से बेहतर इस बारे में कोई नहीं जानता है. वह अनुभवी हैं. अब हमें किसी के निजी जीवन के बारे में कुछ नहीं बोलना है. तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य की एनडीए सरकार पर हमला बोला. कहा कि वह हमारी पार्टी और नेता से 20 साल का हिसाब मांग रहे हैं. पहले वह अपने पिछले 20 साल का हिसाब दें. हमारे बारे में जनता ने निर्णय 2005 में दिया था. अब अब बिहार की जनता ने राज्य की एनडीए सरकार को बदलने का मन बना लिया है. बिहार में इस साल चुनाव में बदलाव होकर रहेगा.तेजस्वी यादव ने यह बातें सोमवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहीं. आपराधिक घटनाओं पर सरकार को घेरा: तेजस्वी ने प्रधानमंत्री की हालिया पटना यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार में रोड शो किया,लेकिन शहीदों के परिजनों से मिलने उनके घर नहीं गये. यह लोग बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर क्यों नहीं बोलते हैं? एनडीए के लोग बच्ची से बलात्कार वाली घटना पर क्यों नहीं बोलते? इस दौरान उन्होंने बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर भी सरकार को घेरा. क्या है मामला: मालूम हो कि तेज प्रताप यादव ने रविवार को ट्वीट कर किसी का नाम लिये बिना राजद के अंदर के विरोधियों को निशाने पर लिया था. उन्होंने अपने विरोधियों को ‘जयचंद’की संज्ञा भी दी थी़ तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को अर्जुन बताते हुए भरोसा दिलाया था कि मैं आपके साथ हूं. तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों , तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नहीं हो सकोगे, कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो, लेकिन खुद कृष्ण को नहीं.
संबंधित खबर
और खबरें