Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पटना के श्रीकृष्ण स्मारक भवन सभागार में आयोजित ताड़ी व्यवसायी महाजुटान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के कई क्षेत्रों में ताड़ी का व्यवसाय होता है. इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो इस व्यवसाय को उद्योग का दर्जा दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि जब उनकी सरकार थी तब पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी शराबबंदी कानून से ताड़ी के व्यवसाय को अलग करने की बात कही थी, लेकिन यह संभव नहीं हो सका. आगामी चुनाव में हमारी सरकार बनी तो ताड़ी को शराबबंदी से अलग कर दिया जाएगा.”
संबंधित खबर
और खबरें