Bihar Assembly Election 2025: तेजस्वी यादव ने चुनाव से पहले खेला बड़ा दांव, बोले- सरकार बनी तो 100% डोमिसाइल को करेंगे लागू
Bihar Assembly Election 2025: तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो युवाओं के लिए कई बड़े निर्णय लिए जायेंगा.
By Paritosh Shahi | March 6, 2025 6:17 AM
Bihar Assembly Election 2025: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रदेश में जब महागठबंधन की सरकार बनेगी, तो 100 प्रतिशत डोमोसाइल लागू किया जायेगा. सरकार में आते ही एक महीने के अंदर युवा आयोग का गठन करेंगे. साथ ही कहा कि बिहार सरकार की नौकरियों के लिए फॉर्म भरने का फीस माफ दी जायेगी. उन्होंने यह बातें मिलर हाइस्कूल में आयोजित युवा चौपाल कार्यक्रम के दौरान कहीं.
बिहार सरकार पर साधा निशाना
राजद नेता तेजस्वी ने कहा, “युवाओं को अगर नौकरी, रोजगार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा चाहिए तो राज्य की इस सरकार को बदलना पड़ेगा. एक युवा ही बिहार का अच्छा भविष्य लिख सकता है. राजद में सबसे ज्यादा विधायक और सांसद युवा हैं. यह युवाओं का प्रदेश है. यहां का मुख्यमंत्री भी युवा होना चाहिए.”
मुख्यमंत्री की पार्टी को दो बार हमने बचाया- तेजस्वी यादव
विधानसभा के बाहर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, “जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ भी नहीं थे, तब भी लालू प्रसाद दो बार विधायक व एक बार सांसद बन चुके थे. लालू प्रसाद ने तो कितने मुख्यमंत्री बनाये और पीएम तक बनाया. उनकी बात को रहने भी दीजिए, हमने दो बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया है. हमने उनकी पार्टी को बचाया है. आज बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी जदयू है.”
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.