Bihar Elections: बिहार चुनाव से पहले सबसे बड़ा ऐलान, तेजस्वी यादव ने खुद को बताया महागठबंधन का CM उम्मीदवार

Bihar Elections: बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना में आयोजित 'मुसहर-भुइयां महारैली' में खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया. उन्होंने बिहार की मौजूदा सरकार पर भाजपा के प्रभाव में काम करने का आरोप लगाया और रोजगार, आवास, तथा आरक्षण के मुद्दों पर कई वादे किए.

By Paritosh Shahi | April 8, 2025 5:16 PM
an image

Bihar Elections: राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. पटना में आयोजित ‘मुसहर-भुइयां महारैली सह संवाद कार्यक्रम’ लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने साफ़ शब्दों में खुद को महागठबंधन की तरफ से सीएम फेस बता दिया.

क्या बोले तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ‘मुसहर-भुइयां महारैली सह संवाद कार्यक्रम’ में कहा कि जिस दिन बिहार में राजद की सरकार बनेगी और जिस दिन सीएम बनेगा. तेजस्वी आपको बसाने का काम करेगा. आपको रोजगार देने का काम करेगा.

पीएम मोदी पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने बिहार सीएम नीतीश कुमार को लेकर कहा कि वो हमारे अभिवावक हैं. भाजपा ने बिहार सरकार को हाईजैक कर लिया है. नरेन्द्र मोदी 11 सालों से प्रधानमंत्री हैं. इस साल चुनाव है तो कूद-कूद कर बिहार आयेंगे. पीएम मोदी ने बिहार को गरीबी में, पलायन में नंबर 1 बना दिया है. बिहार का हक गुजरात को दे दिया. बिहार में लागू शराबबंदी कानून के नाम पर शोषण हो रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बीजेपी दलितों के अधिकार को खत्म कर रही है

तेजस्वी यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि यह पार्टी पिछड़े, दलित हिन्दुओं के अधिकार को खत्म कर रही है. उन्होंने ने बीजेपी को आरक्षण चोर और आरक्षण खोर पार्टी बताया. कार्यक्रम में आये लोगों को उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द शिक्षित नहीं बनिए नहीं तो अन्याय होता रहेगा. तेजस्वी ने आगे कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो माई बहन योजना लाकर 2500 हर महीने देंगे. आपका भाई तेजस्वी सीएम जिस दिन मुख्यमंत्री बनेगा सबको पक्का घर देगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 18 जिलों में 9 और 10 अप्रैल को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version