Bihar Elections: राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. पटना में आयोजित ‘मुसहर-भुइयां महारैली सह संवाद कार्यक्रम’ लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने साफ़ शब्दों में खुद को महागठबंधन की तरफ से सीएम फेस बता दिया.
क्या बोले तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ‘मुसहर-भुइयां महारैली सह संवाद कार्यक्रम’ में कहा कि जिस दिन बिहार में राजद की सरकार बनेगी और जिस दिन सीएम बनेगा. तेजस्वी आपको बसाने का काम करेगा. आपको रोजगार देने का काम करेगा.
पटना में आयोजित "मुसहर-भुइयां महारैली सह संवाद कार्यक्रम" में मा० नेता प्रतिपक्ष श्री @yadavtejashwi जी को सुनें LIVE, अब से कुछ ही क्षणों में-https://t.co/47o1GrRr2O
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 8, 2025
पीएम मोदी पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने बिहार सीएम नीतीश कुमार को लेकर कहा कि वो हमारे अभिवावक हैं. भाजपा ने बिहार सरकार को हाईजैक कर लिया है. नरेन्द्र मोदी 11 सालों से प्रधानमंत्री हैं. इस साल चुनाव है तो कूद-कूद कर बिहार आयेंगे. पीएम मोदी ने बिहार को गरीबी में, पलायन में नंबर 1 बना दिया है. बिहार का हक गुजरात को दे दिया. बिहार में लागू शराबबंदी कानून के नाम पर शोषण हो रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
बीजेपी दलितों के अधिकार को खत्म कर रही है
तेजस्वी यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि यह पार्टी पिछड़े, दलित हिन्दुओं के अधिकार को खत्म कर रही है. उन्होंने ने बीजेपी को आरक्षण चोर और आरक्षण खोर पार्टी बताया. कार्यक्रम में आये लोगों को उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द शिक्षित नहीं बनिए नहीं तो अन्याय होता रहेगा. तेजस्वी ने आगे कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो माई बहन योजना लाकर 2500 हर महीने देंगे. आपका भाई तेजस्वी सीएम जिस दिन मुख्यमंत्री बनेगा सबको पक्का घर देगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 18 जिलों में 9 और 10 अप्रैल को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान