BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज से भड़के तेजस्वी यादव, सरकार से पूछे 5 बड़े सवाल…
पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस के लाठीचार्ज से तेजस्वी यादव भड़क गए हैं. उन्होंने 5 सवाल करते हुए सरकार और आयोग पर निशाना साधा है. जानिए क्या बोले तेजस्वी यादव...
By Anand Shekhar | December 6, 2024 6:54 PM
BPSC 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में शुक्रवार को हजारों अभ्यर्थी जुटे और आयोग कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई अभ्यर्थी घायल हो गए. अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पुलिस की इस कार्रवाई पर भड़क गए हैं. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई को निंदनीय और बर्बर बताते हुए सरकार और आयोग पर कई सवाल खड़े किए हैं. साथ ही उन्होंने सरकार स 5 सवाल किये हैं.
तेजस्वी ने सरकार को बताया अहंकारी
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘आज पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर बिल्कुल ही निंदनीय, आपत्तिजनक एवं बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज हुआ है जो एनडीए सरकार के अहंकार और अफसरशाही के तानाशाही का प्रतीक है.’ तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री 225 करोड़ की तथाकथित दिखावटी ‘संवाद’ यात्रा पर निकलने से पूर्व कुछ सवालों का जवान दें.
आज पटना में #𝐁𝐏𝐒𝐂 अभ्यर्थियों पर बिल्कुल ही निंदनीय, आपत्तिजनक एवं बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज हुआ है जो भाजपा-नीतीश सरकार के अहंकार और अफसरशाही के तानाशाही का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री 𝟐𝟐𝟓 करोड़ की तथाकथित दिखावटी 'संवाद' यात्रा पर निकलने से पूर्व वह यह जवाब दें कि:-
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.