Bihar Elections: ‘तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री फेस होना सत्य है’, RJD सांसद का बड़ा ऐलान

Bihar Elections: राजद सांसद मनोज झा से यह जब पत्रकारों ने पूछा कि महागठबंधन में सीएम का चेहरा कौन होगा? तब इस सवाल पर झा ने कहा, "जैसे पूर्व से सूर्य का उगना यूनिवर्सल ट्रुथ है उसी तरह तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री फेस होना सत्य है." उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अमन पसंद हैं और इस बार महागठबंधन को चुनेंगे.

By Paritosh Shahi | April 18, 2025 3:52 PM
an image

Bihar Elections: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. गुरुवार को पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में महागठबंधन की अहम बैठक आयोजित हुई. बैठक के बाद औपचारिक तौर पर मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई, लेकिन बैठक में शामिल आरजेडी नेताओं ने यह स्पष्ट कर दिया कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन का चेहरा होंगे. आरजेडी सांसद मनोज झा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “जैसे पूर्व दिशा से सूर्य का उगना एक यूनिवर्सल ट्रुथ है, वैसे ही तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री चेहरा होना सत्य है.”

वक्फ संशोधन विधेयक पर भी RJD का रुख साफ

वक्फ संशोधन विधेयक पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले का आरजेडी ने स्वागत किया है. मनोज झा ने कहा कि वक्फ जमीनों से जुड़े मामलों में कोर्ट ने स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में आरजेडी ने 10 में से एक याचिका दाखिल की थी, और पार्टी ने शुरू से ही इस मुद्दे पर कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही थी. झा ने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद इस मुद्दे पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.

बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप

मनोज झा ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, “बहुमत का मतलब किसी कॉम को सुबह-सुबह हासिये पर ले जाना नहीं होता.” उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ से जुड़े विधेयक का उद्देश्य कुछ खास उद्योगपतियों और बीजेपी के दोस्तों को लाभ पहुंचाना है. उन्होंने यह भी कहा कि आरजेडी हर धर्म और जाति के हक के लिए संघर्ष करती रहेगी, चाहे वो हिंदू हों, मुसलमान हों या बौद्ध. वक्फ की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पश्चिम बंगाल हिंसा पर क्या बोले

मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर मनोज झा ने कहा कि RJD किसी भी प्रकार की हिंसा के खिलाफ है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से मिलकर शांति बहाल करने की अपील की. झा ने कहा, “किसी भी इंसान की जान जाए, यह सही नहीं है. सरकार को इस पर गंभीरता से काम करना चाहिए.”

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन 27 जिलों में अगले 24 घंटे होगी मेघगर्जन, वज्रपात और बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version